Jhunjhunu News: पांथरोली शराब ठेके के सेल्समैन की हत्या, अब तक चार आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के पांथरोली शराब ठेके पर हुई हत्या के आरोप में चौथे आरोपी जयप्रकाश उर्फ विशाल निवासी नांगल काली थाना नांगल चौधरी हरियाणा को गिरफ्तार किया है.
Jhunjhunu: राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) के पांथरोली शराब ठेके पर हुई हत्या के आरोप में चौथे आरोपी जयप्रकाश उर्फ विशाल निवासी नांगल काली थाना नांगल चौधरी हरियाणा को गिरफ्तार किया है. सिंघाना थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि पांथीरोली शराब ठेके पर 6 दिन पहले सफेद स्कोर्पियों में आकर लाठियों से मारपीट करते हुए अरविंद की पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा और डीएसपी मुकेश कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी भजनाराम व स्पेशल टीम इंचार्ज कल्याण सिंह के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई थी. तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका था.
चौथे आरोपी जयप्रकाश उर्फ विशाल को हरियाणा के काली नांगल से पूछताछ के लिए लेकर आए जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी उसी गाड़ी में साथ आया था, जिस गाड़ी में हत्या के लिए अन्य आरोपी थे. अन्य आरोपियों की तलाश के लिए भी पुलिस की टीम जुटी हुई है. नामजद आरोपी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है.
Report: Sandeep kedia
यह भी पढ़ें: Rajasthan में आज से लगेगी Corona Vaccine की प्रिकॉशन डोज, ये रहेगा Process