Rajasthan में आज से लगेगी Corona Vaccine की प्रिकॉशन डोज, ये रहेगा Process
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1066768

Rajasthan में आज से लगेगी Corona Vaccine की प्रिकॉशन डोज, ये रहेगा Process

चिकित्सा मंत्री ने की संबंधित समूह के लोगों से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाने की अपील. राज्य के 24 लाख से ज्यादा लोगों को लगाई जाएगी प्रिकॉशन डोज.

 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: राजस्थान में आज यानी 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स (health workers), फ्रंटलाइन वर्कर्स (frontline workers) और कोमॉर्बिडिटी (comorbidity) (कई बीमारियों से ग्रसित) 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड-19 की प्रिकॉशन डोज (Covid-19 precautionary dose) लगाई जाएगी. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadilal Mina) ने संबंधित समूह के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन और कोविड (COVID 19) अनुरूप व्यवहार के जरिए ही कोविड जैसी महामारी को मात दी जा सकती है. 

प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि कोविड-19 टीके की प्रिकॉशन डोज Co-WIN में दर्ज दूसरी खुराक की तिथि से 9 माह ( 39 सप्ताह) पूर्ण होने पर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि लाभार्थी को पूर्व में जिस कोविड-19 वैक्सीन से टीकाकृत किया गया है, वहीं वैक्सीन प्रिकॉशन डोज के तौर पर लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि डोज लगने के बाद वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र भी खुद से ही अपडेट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Corona Guideline in Rajasthan: यूनिवर्सिटी-कॉलेज में COVID पॉजिटिव मिलने पर होगा ये एक्शन, जान लें ये नियम

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि राज्य में श्रेणी के लाभार्थियों की संख्या लगभग 24.15 लाख है. उन्होंने आगे बताया कि इनमें स्वास्थ्य कर्मी 5.17, फ्रन्टलाइन कार्यकर्ता 6.48 और 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोगग्रस्त वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 12.50 लाख है. उन्होंने संबंधित सभी लोगों से ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण करवाने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: New Corona Guideline in Rajasthan: शादियां और भी हुईं फीकी, अब महज 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे

कोमॉर्बिडिटी वाले 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को प्रिकॉशन डोज के लिए डॉक्टर को कोई सर्टिफिकेट देने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में coWin App पर कार्य करने वाले डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर एवं आरसीएचओ को जरूरी प्रशिक्षण दिया जा चुका है. चिकित्सा विभाग प्रिकॉशन डोज के लिए पूरी तरह तैयार है. 

Trending news