नागौर: बीजेपी प्रदेश कार्य समिति का पहला सत्र, जानिए क्या रहा खास
नागौर: बीजेपी प्रदेश कार्य समिति का पहला सत्र में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने बीजेपी की ओर से किए गए कामों की गिनाया. साथ ही बताया कि 30 मई से 30 जून तक प्रदेश भर में जनसंपर्क महा अभियान शुरू किया जाएगा.
Ladnun, Nagaur: बीजेपी प्रदेश कार्य समिति का पहला सत्र आज है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने इसको लेकर जानकारी दी. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में 14000 किलोमीटर तक हो चुका है . ये 4000 से बढ़कर 14000 किलोमीटर पहुंच चुका है.
प्रधानमंत्री आवास को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में चार करोड़ परिवारों को छत में दी गई हैं. कृषि बजट 22 हजार करोड़ था जो लगभग लगभग साढ़े 5 गुना बड़ा है. आज दिन तक हर गरीब परिवारों को करीब 80 करोड़ से अधिक लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. अमृत योजना के तहत 1250 रेलवे स्टेशनों को सलेक्ट किया गया है.
युवाओं के रोजगार बढ़ाने के प्रयास जारी
उन्होंने कहा कि दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत हर घर में लाइट पहुंची है. जनता से किए वादे पूरे किए जा रहे हैं. प्रतिवर्ष एक आईआईएम तैयार किया जा रहा है जिससे युवाओं को रोजगार बढ़े और रोजगार मिल सके. हर सप्ताह एक यूनिवर्सिटी और कॉलेज खोले जा रहे हैं. जिससे युवाओं को शैक्षणिक योग्यता बढ़े. आने वाले समय में निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ेगा.
30 जून तक प्रदेश भर में जनसंपर्क महा अभियान शुरू
उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों से मिलने का काम करेंगे.30 मई से 30 जून तक प्रदेश भर में जनसंपर्क महा अभियान शुरू किया जाएगा. अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भारत विश्व में दसवें स्थान पर जो ज पांचवे स्थान पर पहुंचा है.
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने कहा कि वृहद महा जनसंपर्क अभियान है जो 30 या 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से लॉन्च किया जाएगा. इसमें 3 चरणों में गतिविधियां होगी. जिसमें लाभार्थियों के घर जाकर जन संपर्क किया जाएगा और नेताओं के काम बताएंगे.हर जनसंपर्क अभियान में पत्रक लेकर जाएंगे, स्टिकर लगाएंगे और राजस्थान सरकार के फेल्योर को बताया जाएगा. प्रत्येक जिला स्तर पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.
हफ्ते में एक बार जरूरी है दहाड़े मारकर रोना, जानें फायदे
आम खाने के बाद गलती से भी न खाएं ये चीजें, आपको अस्पताल पहुंचा देंगी!