Neck pain Symptoms and causes in winter: सर्दी का मौसम आते ही बहुत से लोगों को गर्दन की दाईं तरफ दर्द की शिकायत रहती है. गर्दन में दर्द होने के पीछे कई कारण होते हैं. कई बार यह कारण काफी मामूली होते हैं, लेकिन कई बार यह किसी गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकता है. गर्दन के दर्द से राहत पाने के लिए लोग दवाई या घरेलू उपायों का सहारा लेते हैं. हालांकि कई बार यह मामूली-सा दर्द किसी खतरनाक बीमारी का संकेत भी हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्दन दर्द की समस्या को ही सर्वाइकल पेन भी कहा जाता हैं और गर्दन से जुड़ी हुई और गुजरकर जाने वाली सर्वाइकल स्पाइन में जब दर्द होता है, तो उसे ही सर्वाइकल पेन कहते हैं और ऐसा अक्सर हड्डियों के टूटने से होता है. इसके साथ ही आयु के बढ़ने के विपरित कईं दूसरे कारण भी होते हैं, जो गर्दन दर्द की समस्या पैदा करते हैं, जैसे- गर्दन में चोट, लिगामेंट का कठोर हो जाना और गर्दन का लंबे वक्त तक किसी असुविधाजनक स्थिति में रहना. 


क्या होता है गर्दन का दर्द 
भारत में गर्दन में दर्द होने की परेशानी बहुत तेजी से बढ़ रही है. शरीर का संतुलन बिगड़ने के कारण गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है और आज कल की कार्य जीवन शैली जैसे मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर ने इस खतरे को काफी गंभीर बना दिया है. आज के समय में ज्यादातर लोग अपना काम या फिर बिना काम के कईं घंटों तक लगातार मोबाइल और कंप्यूटर पर झुके रहते हैं और इस वजह से यह दिक्कत बहुत आम-सी बात हो गई है. अगर समय रहते गर्दन दर्द का इलाज नहीं कराया गया तो सर्वाइकल पेन हो जाता है और एक बार सर्वाइकल हो गया तो यह सिर्फ गर्दन तक सीमित नहीं रहता बल्कि धीरे-धीरे शरीर के दूसरे भागों को भी प्रभावित कर उन्हें भी अपनी पकड़ में ले लेता है.


क्यों होता है गर्दन दर्द
अक्सर जब हम सोकर उठते हैं तो हमें गर्दन में दर्द या अकड़न महसूस होती है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे ऊंचे तकीये के ऊपर सिर रखना, हार्ड गद्दे पर सोना या फिर रात में सोते समय नींद में गर्दन टेढ़ी हो जाना. इसके अलावा जब आप कम्यूटर या लैपटॉप पर एक ही पोजीशन में घंटों बैठकर काम करते हैं, तो इससे भी गर्दन में अकड़न आ जाती है. इसके साथ ही किसी दुर्घटना या घाव लगने पर भी गर्दन का दर्द हो सकता है, क्योंकि चोट लगने पर मांसपेशियों में खिंचाव आना स्वभाविक
है.


यह भी पढ़ें - Cholesterol Control Tips: ये आसान से उपाय कोलेस्ट्रॉल को कर देंगे कंट्रोल, सुबह से शाम करें फॉलो


ऐसे कर सकते हैं गर्दन दर्द के लक्षणों की पहचान
- गर्दन का कठोर या सख्त होना.
- गर्दन में कठोरता का आभास होता है, चाहकर भी गर्दन को ज्यादा हिला नहीं सकते और अगर सामान्य तरीके से गर्दन को घुमाते हैं तो भारी दर्द होता है.
- गर्दन में दर्द होना.
- गर्दन में अधिकांश समय दर्द का आभास होना और तमाम घरेलू उपचारों के बाद भी ठीक न होना और गर्दन में असहनीय पीड़ा का अनुभव करना.
- हाथ, पैर और पैर के पंजों का सुन्न हो जाना.
- गर्दन में दर्द होने का एक बड़ा विचित्र लक्षण यह भी होता है कि यदि आपको गर्दन दर्द हो रहा है या होने वाला है तो आपके हाथ, पैर और पंजे अचानक सुन्न हो जाएंगे.
- मस्तिष्क के पिछले भाग और दोनों कंधों में दर्द का अनुभव होना.
- गर्दन से जुड़ें दो अन्य भाग हैं. एक है गर्दन का पिछला और निचला भाग और दूसरे हैं हमारे कंधे. गर्दन दर्द या जिसे सर्वाइकल पेन कहते हैं, अगर यह समस्या आपको हो रही है या होने वाली है, तो आप गर्दन की पिछली तरफ और कंधों में दर्द का अनुभव करेंगे.
- शरीर को संतुलित करने में असमर्थ होना या ठीक से नहीं चल पाना.
- एक और लक्षण गर्दन दर्द में देखा जाता हैं, यदि शरीर में कमजोरी है और चलने में दिक्कत का आभास हो रहा है, तो आपको गर्दन दर्द की शिकायत हो सकती है. 
- मांसपेशियों में अकड़न महसूस करना.
- शरीर के किसी भी भाग में विशेषकर कमर से ऊपर की मांसपेशोयों में अकड़न का अनुभव कर रहे हैं, तो यह गर्दन दर्द का सुचक हो सकती है.


कैसे करें गर्दन के दर्द का इलाज
- गर्दन की बर्फ से सिकाई करें 
- गर्दन की मालिश करें
- सेंधा नमक से सिकाई करें


इसके साथ ही इन बातों का भी खास ध्यान रखें
- काम करने के लिए हमेशा टेबल और चेयर का इस्तेमाल करें और बेड पर बैठकर काम करने से बचें.
- लैपटॉप और आंखों का लेवल 90 डिग्री पर होना चाहिए.
- लंबे सयम तक काम करने के लिए लैपटॉप के बजाय डेशबोर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए.
- हर 40 मिनट के बाद वॉक करना चाहिए.
- रात को सोने के लिए पतला और हल्का तकिया इस्तेमाल करना चाहिए. 


Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.


हेल्थ की अन्य खबरें


Dandruff Home remedies: यूं डैंड्रफ से पाएं छुटकारा, इन आसान टिप्स को करें अप्लाई


Joint pain home remedies: सर्दियों में क्यों बढ़ने लगता है जोड़ों का दर्द, इससे राहत के लिए अपनाएं ये आसान नुस्खे


Erectile Dysfunction: स्ट्रेस की वजह से पुरुषों में घट रहा ये हार्मोन, लोगों में तेजी से बढ़ रही नपुंसकता


Criminal Mind: कहीं आपके पास ही तो नहीं बैठा है कोई सीरियल किलर, ऐसे करें पहचान


Men Beauty Tips: सुंदरता के प्रति उदासीन पुरुष ऐसे रखें खूबसूरती का ध्यान, ना रहें इन तरीकों से अनजान


सर्दियां आते ही क्यों फटती हैं एड़ियां, जान लेगें यह उपाय तो हो जाएंगी मखमल-सी मुलायम