जयपुर के पार्थ खंडेलवाल ने NEET Result में 10वीं रैंक की हासिल, कहा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं
NEET Result 2023 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट के नतीजे (NEET Result)कल जारी किए. जिसमें राजस्थान के सात स्टूडेंट्स नीट रिजल्ट की ऑल इंडिया रैंक 50 में शामिल हुए हैं. जिसमें पार्थ खंडेलवाल ने 10वीं रैंक हासिल की है.
NEET Result 2023 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट के नतीजे (NEET Result)कल जारी किए. जिसमें राजस्थान के सात स्टूडेंट्स नीट रिजल्ट की ऑल इंडिया रैंक 50 में शामिल हुए हैं. जिसमें पार्थ खंडेलवाल ने 10वीं रैंक हासिल की है.
राजस्थान के जयपुर के रहने वाले पार्थ खंडेलवाल ने नीट में 10वीं रैंक हासिल कर नाम रोशन किया है. पार्थ ने सेंट जेवियर स्कूल से अपनी स्कूलिंग की थी. पार्थ के 12वीं में 90 फीसदी और 10वीं में 96.5 फीसदी अंक आए थे.
पार्थ बताते हैं कि पढ़ाई का कोई शॉर्टकट नहीं हैं और वो तो रोजाना क्लास और कोचिंग में 12 घंटे पढ़ते थे. पार्थ ने बताया कि लगातार प्रयास के बाद से मुझे 12 घंटे पढ़ाई करने में कठिनाई नहीं हुई.
पार्थ ने बताया कि एग्जाम में 5 सवाल उन्हे थोड़ा परेशान करने वाले लगे. और ऐसा लगा की सही जवाब नहीं दे पाउंगा. रिजल्ट आने के बाद पार्थ अब दिल्ली एम्स से एमबीबीएस करके न्यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी में स्पेशलाइजेशन की पढ़ाई करना चाहते हैं.
पार्थ की छोटी बहन भी NEET की तैयारी कर रही है. पार्थ बचपन से डॉक्टर बनना चाहते थे और कोविड काल में अपनी सपना सच करने का उनका निश्चय और प्रबल हो गया था.
NEET Result में तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 में से 720 अंक हासिल ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है.
NEET Result की कटऑफ कुछ इस प्रकार है जो बीते साल से बढ़ गयी है
जनरल 50th कटऑफ परसेंटाइल 720-137 कटऑफ
जनरल-पीएच 45th कटऑफ परसेंटाइल 136-121 कटऑफ
एससी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ
एसटी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ
ओबीसी 40th कटऑफ परसेंटाइल 136-107 कटऑफ