New Year Celebration: जयपुर पहुंच रहे हैं Tourists, Leopard Safari का क्रेज
New Year Celebration: पर्यटन सीजन के चलते और साल 2021 की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए पर्यटन जयपुर भ्रमण पर पहुंच रहे हैं. पर्यटन स्थलों के साथ पर्यटक जंगल सफारी और वन्यजीवों से रूबरू होने के लिए लेपर्ड सफाई, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर ज़ू (Jaipur ZOO) का भ्रमण कर रहे हैं.
New Year Celebration: पर्यटन सीजन के चलते और साल 2021 की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए पर्यटन जयपुर भ्रमण पर पहुंच रहे हैं. पर्यटन स्थलों के साथ पर्यटक जंगल सफारी और वन्यजीवों से रूबरू होने के लिए लेपर्ड सफाई, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर ज़ू (Jaipur ZOO) का भ्रमण कर रहे हैं. कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रोन वायरस के चलते अन्य राज्यों में पर्यटकों के भ्रमण पर पाबंदी होने से पर्यटकों का रूख राजस्थान की राजधानी जयपुर की ओर है. ऐसे में कोरोना काल के 22 महिने के बाद खुले आसमान के नीचे खुली हवा लेने का मौका मिला है तो ऐसे में पर्यटक ऐसे मौके को गवाना नहीं चाहता.
फिर भी पर्यटक भीड़भाड़ से बचने और स्वच्छ वातावरण के लिए जंगल की सफारी करने पहुंच रहे हैं. जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी पिछले महिने नवंबर से जनवरी तक एडवांस बुकिंग होने से पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है. पर्यटक जैसे-जैसे जयपुर पहुंच रहे हैं सुबह और शाम को झालाना लेपर्ड सफारी का लुप्त उठा रहे हैं. खास तौर से पर्यटक सफारी के दौरान पैंथर के दिखाई देने पर सेल्फी लेने से पीछे नहीं रहते. ऐसे ही पर्यटक जयपुर ज़ू में पहुंचकर विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों और जीवजंतुओं को देखकर प्रफुल्लित हो रहे हैं. खासतौर से बच्चें रंग बिरंगे पक्षियों से आकर्षित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे,स्थापना दिवस पर गरजे Gehlot
वहीं, वन विभाग का सबसे बड़ा नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जहां विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीव खुले में देखने का लुप्त पर्यटक उठा रहे हैं. बायोलॉजिकल पार्क में पर्यटकों को लॉयन, टाइगर, पैंथर, भालू, बारहासिंगा, विभिन्न प्रजाति के हिरण, सियार, जंगली बिल्ली, सहित अन्य वन्यजीव देखे जा सकते हैं. बायोलॉजिकल पार्क घने जंगल के बीचों बीच होने से पर्यटकों को स्वच्छ वातावरण और प्राकृतिक माहौल मिलता है. ऐसे में हर कोई ऐसे माहौल में क्यों नहीं जाना चाहेगा. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 5 हजार से अधिक पर्यटक भ्रमण के लिए जा रहे हैं. वहीं लॉयन सफारी में खुले में जंगल के बीच शेर को देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं.