Chomu: जयपुर जिले के कालाडेरा थाना इलाके में दो अलग-अलग जगह है चोरों ने एटीएम को निशाना बनाकर तोड़ने का प्रयास किया है. हालांकि एटीएम का सायरन बजने के बाद चोर मौके से फरार हो गए और एटीएम को नहीं तोड़ पाए गनीमत रही दोनों एटीएम में रखे 18 लाख रुपये सुरक्षित बच गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरना गांव में स्थित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति में लगे एटीएम को लुटेरों लूटने का प्रयास किया. हालांकि एटीएम बूथ के लगे शटर को काटने के दौरान सायरन बजने से लुटेरे अपनी योजना में सफल नहीं हो सके और मौके से भाग छूटे. इधर घिनोई गांव के दुर्गा का बास में भी एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन यहां भी लुटेरे सफल नहीं हुए और मौके से भागना पड़ा.


यह भी पढ़ें-Udaipur Killing: कन्हैया लाल के बाद अब नवीन जिंदल को मिली हत्या की धमकी


मामले की सूचना मिलने पर कालाडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं एटीएम तोड़ने के प्रयास का पूरा मामला एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हालांकि लुटेरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी लाठियों से तोड़ने का प्रयास किया फिर भी दूसरे कैमरे में कैद हो गई. फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें