अब घर पर ही मिल जाएगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बस ये काम करना होगा जरूरी
अब घर पर ही मिल जाएगा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बस ये काम करना होगा जरूरी
Jaipur: किसी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत हो और उसका इलाज घर पर ही चल रहा हो तो उस मरीज को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर घर पर ही निशुल्क उपलब्ध हो सकता है. वो भी बहुत आसान प्रक्रिया अपनाकर, कोई भी मरीज प्रदेश के सभी जिलों में बनाए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक से कंसंट्रेटर ले सकता है. बशर्ते उसके पास डॉक्टर की पर्ची हो. हालांकि मरीज को अमानत राशि के रूप में पांच हजार रुपए जमा कराने होंगे. लेकिन कंसंट्रेटर जमा कराने पर राशि मरीज को वापिस मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: कहां छू मंतर हो गए सीएम गहलोत और मंत्री बीडी कल्ला के आदेश, जानिए पूरा मामला
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार ये बैंक पहले कोरोना काल मे कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए हैं. अब कोई भी गंभीर मरीज इनकी सेवा ले सकता है. दरअसल,कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत ने हाहाकार मचा दिया था. तभी से ही राज्य सरकार प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भरता के लिए कदम उठा रही थी.
ये भी पढ़ें: Horoscope March 12, 2022: आज के दिन इन राशि वालों पर रहेगी शनिदेव की कृपा, जानें आपकी राशि का हाल
कोरोना काल के बाद से अभी तक प्रदेश में कई प्लांट स्थापित हो चुके हैं, तो चालीस हजार से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदेशभर में उपलब्ध भी है. इन कंसंट्रेटर के सही उपयोग के लिए सभी तरह के मरीजों को भी देने का निर्णय लिया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार से भी इस प्रयोग को बेस्ट प्रैक्टिस में शामिल करने के लिए पेश किया है.