अब 25 की बजाय 40 क्विंटल चने की खरीद, CM के आग्रह के बाद PM मोदी ने बढ़ाई खरीद सीमा
आंजना ने बताया कि अब किसान से चना की एक दिन में 40 क्विंटल तक खरीद हो सकेगी. उन्होंने बताया कि इस निर्णय से किसानों को अपनी उपज को बेचने के लिये दूसरे दिन का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा. पहले केंद्र सरकार ने 5.97 लाख मीट्रिक टन चना खरीद का लक्ष्य दिया था, उसे अब बढ़ाकर 6.20 लाख मीट्रिक टन कर दिया है.
Jaipur: राजस्थान में समर्थन मूल्य पर चने की खरीद के लिए लाखों किसानों के लिए राहत की खबर सामने आई है. आज से चने की खरीद सीमा राज्य में बढ़ गई है. अब किसान 25 क्विटंल की बजाय 40 क्विटंल चने का बेचान कर सकेंगे.
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों के कारण केंद्र सरकार ने किसान से एक दिन में अधिकतम 25 क्विंटल के जगह 40 क्विंटल चना की समर्थन मूल्य पर खरीद किये जाने की अनुमति दे दी है. उन्होंने बताया कि गहलोत ने 25 क्विंटल की तुलाई सीमा के कारण किसानों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर एक दिन में 25 क्विंटल की खरीद सीमा को बढ़ाकर 40 क्विंटल करने तथा राज्य में कुल उत्पादन के 25 प्रतिशत को बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक बढ़ाने का आग्रह किया गया था.
क्या बोले आंजना
आंजना ने बताया कि अब किसान से चना की एक दिन में 40 क्विंटल तक खरीद हो सकेगी. उन्होंने बताया कि इस निर्णय से किसानों को अपनी उपज को बेचने के लिये दूसरे दिन का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा. पहले केंद्र सरकार ने 5.97 लाख मीट्रिक टन चना खरीद का लक्ष्य दिया था, उसे अब बढ़ाकर 6.20 लाख मीट्रिक टन कर दिया है.
1 लाख 24 हजार 90 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन
सहकारिता मंत्री ने बताया कि समर्थन मूल्य पर चना खरीद के लिये 1 लाख 24 हजार 90 किसानों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है, जिसमें से 86 हजार 609 किसानों को उपज बेचान की दिनांक आवंटित की जा चुकी है तथा 63 हजार 303 किसानों से 1 लाख 31 हजार 727 मीट्रिक टन चना की खरीद की जा चुकी है, जिसकी राशि 689 करोड़ रुपये है. खरीद प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं कि राज्य में रोजाना बदल रहे मौसम के मद्देनजर प्रतिदिन होने वाली खरीद को भण्डारगृहों में जमा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए.
यह भी पढे़ं- Video: तेजी से वायरल हो रहा प्रेग्नेंसी पर बना यह विज्ञापन, महिलाएं देखना न भूलें
यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें