जनहित के कार्यों में छात्र संगठन भी पीछे नहीं, 2 महीनों से NSUI कर रहा लोगों की मदद
कोरोना की इस महामारी में गरीब, असहाय और मरीजों की मदद के लिए हर कोई आगे आता है नजर आ रहा है और इस नेक कार्य मे प्रदेश के छात्र संगठन भी सबसे आगे नजर आ रहे हैं.
Jaipur : कोरोना की इस महामारी में गरीब, असहाय और मरीजों की मदद के लिए हर कोई आगे आता है नजर आ रहा है और इस नेक कार्य मे प्रदेश के छात्र संगठन भी सबसे आगे नजर आ रहे हैं. पिछले करीब 2 महीनों से राजस्थान (Rajasthan News) सहित सभी राज्यों में छात्र संगठन NSUI की ओर से जनहित के कार्य बढ़ चढ़कर किये जा रहे हैं. राजस्थान में जहां NSUI की और से छात्र रसोई के जरिए लोगों तक सुबह और शाम भोजन पहुंचाया जा रहा है, तो वहीं निःशुल्क एम्बुलेंस, प्लाज़्मा और निःशुल्क दवा वितरण के भी कार्य किये जा रहे हैं.
यह भी पढे़ं- Oxygen transport को लेकर Rajasthan Highcourt का कड़ा रुख, केंद्र सरकार को दिया बड़ा आदेश
इसके साथ ही NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आह्वान पर पूरे देश में NSUI की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान (Rajasthan Latest News Hindi) के NSUI छात्र नेता रणवीर सिंघानिया के नेतृत्व में राजस्थान से दिल्ली गई टीम द्वारा 24 घण्टे काम किया जा रहा है, जिसके तहत जरूरत मंद लोगों को सुबह और शाम भोजन पहुंचाने के साथ ही निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा, रक्त दान शिविर,प्लाज़्मा डोनट, मरीजों को बेड उपलब्ध करवाने के साथ ही मरीजों तक दवा किट उपलब्ध करवाने के काम किये जा रहे हैं.
NSUI छात्र नेता रणवीर सिंघानिया ने बताया कि "राहुल गांधी और NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आह्वान पर पूरे देश में NSUI कार्यकर्ताओ द्वारा काम किये जा रहे हैं. दिल्ली में हम लोग पिछले 1 महीने से डटे हैं और हर जरूरतमंद तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. जब तक कोरोना का प्रकोप देश से कम नहीं हो जाता है. तब तक NSUI का एक एक छात्र कार्यकर्ता इस काम में लगा रहेगा."
यह भी पढे़ं- CM Gehlot ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, बोले- फ्री वैक्सीन की मांग नहीं मानी