PM के जन्मदिन पर NSUI का प्रदर्शन, राजस्थान यूनिवर्सिटी गेट पर कटोरा लेकर मांगी भीख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज प्रदेश एनएसयूआई (NSUI) की ओर से राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) में विरोध प्रदर्शन किया गया.
Jaipur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर आज प्रदेश एनएसयूआई (NSUI) की ओर से राजस्थान यूनिवर्सिटी (Rajasthan University) में विरोध प्रदर्शन (Protest) किया गया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी गेट पर कटोरा लेकर भीख मांगकर विरोध जताया. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (PM Modi Birthday) को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस (National unemployment day) के रूप में मनाया जा रहा है.
यह भी पढ़े- फोन लेकर ड्यूटी नहीं कर सकेंगे बसों के ड्राइवर-कंडक्टर, JCTSL MD ने लगाई पाबंदी
बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता रहे मौजूद
यूनिवर्सिटी गेट पर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी (Abhishek Choudhary) के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी गेट से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा राविवि के मुख्य गेट को बंद कर छात्रों को अंदर ही रोका, जिसके बाद छात्रों (Students) ने मुख्य गेट पर धरना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़े- आपराधिक मामलों में सबसे ऊपर Rajasthan का नाम, NCRB ने जारी किए आंकड़े
एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष ने क्या बताया
एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने बताया कि पिछले सात सालों में बेरोजगारी (Unemployment) देश में चरम पर पहुंच गई है, महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है. किसान एक साल से अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है. ऐसे में उन तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है. अगर कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता द्वारा युवा विरोधी काम किया गया और उसके विरोध में एबीवीपी (ABVP) प्रदर्शन करेगी तो मैं विश्वास दिलाता हूं की एबीवीपी का समर्थन करते हुए मैं कांग्रेस के नेताओं का भी विरोध करूंगा.