Rajasthan News : राजस्थान में कन्या भ्रूण हत्या के मामलों कोई कमी आती नहीं दिख रही है. पिछली सरकार का डिकॉय ऑपरेशन भी कुछ खास परिणाम लेकर नहीं आ सका. हालात ये हैं कि अब राजस्थान में लिंगानुपात 928 पहुंच चुका है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए नया तरीका अपनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में कन्या भ्रूण जांच करने या फिर भ्रूण हत्या करने की एक शिकायत पर 3 लाख के इनाम का एलान किया गया है. ये राशि पहले 2 लाख निर्धारित थी जिसे अब बढ़ाकर 3 लाख कर दिया गया है. राज्य की बेटियों को बचाने के लिए राज्य सरकार ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत मुखबिर योजना को बढ़ाने के लिए इनाम की राशि को बढ़ा दिया है.


अब इस योजना के तहत भ्रूण लिंग जांच या कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने वाले को 3 लाख रुपए मिलेगी ये एक प्रोत्साहन राशि होगी. ये प्रोत्साहन राशि तीन किश्तों में सूचना देने वाली को दी जाएगी. पहली किश्त में पहले 2 लाख रुपए की पहली किश्त सफल डिकॉय होने पर, दूसरी किश्त कोर्ट में परिवाद दर्ज होने पर और तीसरी किश्त फैसला आने पर दी जाती थी. 


इधर गर्भवती महिला को लिंग परीक्षण की सूचना देने पर  दो किस्तों में कुल डेढ़ लाख रुपए की राशि इनाम दी जाएगी. पहले मुखबिर को तीन किस्तों में 33,250 प्रति किश्त, सहयोगी को 16,625 रुपए प्रति किश्त मिलते थे, अब मुखबिर को दो किश्तो में 50-50 हजार रुपए, सहयोगी को 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि का भुगतान तीन लाख रुपए मिलेगा.


 हरीश चौधरी ने सीएम गहलोत से पूछा क्या चाहते हैं, बीजेपी ने कहा- दो नाव पर सवारी पड़ेगी भारी