Optical Illusion: जैसे ही आप सोचते हैं कि ऑप्टिकल इल्यूजन का चलन समाप्त हो गया है, कोई न कोई तस्वीर वायरल हो जाती है, और फिर सभी जगह उसी की चर्चा होती रहती है. वायरल हो रहीं तस्वीरों में कुछ चीजें हमारे सामने ही होती हैं लेकिन फिर भी उन्हें ढूंढने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. ऐसी ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर ने पिछले कुछ दिनों से लोगों को अपना सिर खुजला देने पर मजबूर कर दिया है. घने जंगल में एक सुंदर झोंपड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: राजस्थान में इस दिन सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, जानिए कहां-कहां होगी झमाझम बारिश


ऐसी ही एक और तस्वीर सामने आई है जिसका जवाब ढूंढना जीनियस लोगों के लिए भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. तस्वीर में घने जंगल में एक सुंदर झोंपड़ी दिखाई दे रही है. घबराने की बात नहीं हैं, इस तस्वीर में आपको कोई भूत ढूंढने की जरूरत नहीं है. इस जंगल में एक भालू छिपा है, लेकिन मजाल है कोई एक नजर में ढूंढ पाए.


क्या आप छिपे हुए भालू को खोज पाए? चारों ओर धीरे से देखिए, भालू इसी में छिपा है. भालू आपकी आंखों के सामने ही है. मगर शायद ही वह पहली बार में किसी को नजर आए. कई लोग आंखों पर जोर देकर भी तस्वीर में छिपे भालू को ढूंढ पाने में असफल हो रहे हैं. कई लोग तो अंत में थककर यह कह रहे हैं कि तस्वीर में कोई भालू है ही नहीं. हालांकि ऐसा नहीं है. वह भालू इसी जंगल में मौजूद है. तस्वीर में बड़ी ही चालाकी से भालू को छिपाया गया है. हार मत मानिए और कोशिश करते रहिए. 


यह भी पढ़ें: रीट पात्रता परीक्षा के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर, जानिए कब होगा


हो सकता है कि शायद भालू यहीं जमीन पर पड़ा हो? या ये भी हो सकता है कि वह पेड़ की डाली पर आराम फरमा रहा हो? 


अभी तक नहीं मिला? चलिए हम आपको अब बता ही देते हैं. झोपड़ी के ठीक ऊपर देखो और अगर अभी भी आपको भालू नहीं मिला है तो ढूंढने  के लिए नीचे दी गई तस्वीर देखिए.