रीट पात्रता परीक्षा के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर, जानिए कब होगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1189399

रीट पात्रता परीक्षा के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर, जानिए कब होगा

रीट के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर है. संभावित रूप से जनवरी में शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: प्रदेश की सरकारी स्कूलों में जहां इस साल 15 हजार 500 नये शिक्षक मिलने जा रहे हैं. वहीं, साल 2023 में सरकारी स्कूलों को 46 हजार 500 और नये शिक्षक मिलेंगे. इसको लेकर सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से अपनी कवायद तेज कर दी गई है. साल 2021 में आयोजित हुई रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा में लेवल 1 में 15 हजार 500 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया विभाग की ओर से तेज कर दी गई है. वहीं, 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा के बाद होने वाली शिक्षक भर्ती को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में इस दिन सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, जानिए कहां-कहां होगी झमाझम बारिश

23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 46 हजार 500 पदों रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन करवाया जाना प्रस्तावित है. वहीं, रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा के बाद शिक्षक भर्ती की परीक्षा एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को बनाया गया है. पिछले कुछ समय से शिक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि को लेकर लगातार मांग उठ रही थी. इस बीच कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती की संभावित परीक्षा समय जारी कर दिया है,,राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा एक प्रेस नोट जारी करते हुए शिक्षक भर्ती को जनवरी में आयोजित की बात कही है.

गौरतबल है कि प्रदेश सरकार की ओर से 26 दिसम्बर 2021 को 31 हजार पदों पर लेवल 1 और लेवल 2 की रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था, लेकिन पेपर आउट होने के बाद सरकार की ओर से लेवल 2 को रद्द करते हुए लेवल 1 की नियुक्ति प्रक्रिया को जारी रखने की घोषणा की गई थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 46 हजार 500 पदों पर शिक्षक भर्ती की घोषणा भी की थी, जिसमें से 15 हजार पद लेवल 1 के तो वहीं 31 हजार 500 पद लेवल 2 के लिए रखे हैं.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शिक्षक भर्ती की संभावित तिथि जनवरी में जारी तो कर दी गई है. वहीं, अब प्रदेश के बेरोजगारों ने सिलेबस जारी करने की मांग भी तेज कर दी है. 23 और 24 जुलाई को रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है,,तो वहीं जनवरी में शिक्षक भर्ती होने जा रही है. ऐसे में परीक्षार्थियों ने जल्द से जल्द शिक्षक भर्ती का सिलेबस जारी करने की मांग की है. 

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक भर्ती की परीक्षा एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को बनाया गया है तो वहीं शिक्षा विभाग ने पत्र लिखकर बोर्ड से सिलेबस जारी करने के निर्देश दिए थे. वहीं, बोर्ड अध्यक्ष ने शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने के बाद सिलेबस जारी होने की बात कही थी, जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी और बोर्ड के अधिकारियों को एक मीटिंग कर जल्द से जल्द बीच का रास्ता निकालते हुए परीक्षार्थियों को राहत देने के निर्देश दिए हैं.

 

Trending news