Jaipur: विश्व पर्यावरण दिवस एक अभियान है. इस अभियान की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य वातावरण की स्थितियों पर ध्यान केंद्रित करने और पृथ्वी के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव का भाग बनने के लिए लोगों को प्रेरित करना है. इस मौके पर जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने नुक्कड़ नाटक ने जरिए लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया. विश्व पर्यावरण दिवस पर जयपुर में ''रेड लाइट ओन इंजन ऑफ'' का आयोजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से आज शहर में विश्व पर्यावरण दिवस के क्रम में एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत शहर के लोगों को प्रदूषण कम करने को लेकर जागरूक किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- राजस्थान के इन जिलों में जिप्सम का सर्वाधिक भंडार, सरकार कर रही अब ये तैयारी


डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनखड़ ने बताया कि निजी बैंक के सहयोग से ''रेड लाइट ओन इंजन ऑफ'' नाम से एक अभियान शुरू किया गया है. शहर के लोगों को इस अभियान के जरिए संदेश दिया जाएगा कि जब भी रेड लाइट पर वह खड़े हो, तब अपने वाहन का इंजन बंद कर दें. जिससे कि आसपास के लोगों को वाहन से निकलने वाले धुएं की वजह से परेशानी नहीं हो और कुछ हद तक प्रदूषण को भी कम किया जा सके. शहर में अगले 1 महीने तक यह अभियान जारी रहेगा. जिसमें अलग-अलग चौराहों पर जाकर नुक्कड़ नाटक और अन्य तरीकों से आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें