Jaipur: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत राजधानी के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में  गौरव यात्रा का आयोजन किया गया. कांग्रेस की तरफ से निकाली गई. 
इस गौरव यात्रा में राजस्थान के कृषि और पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ भी शामिल हुए. 
इस गौरव यात्रा में राष्ट्र भक्ति के तरानों के साथ-साथ गली गली में तिरंगे लहराये गए . जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए.  रैली को लेकर युवाओं में जबरदस्त जोश भी नजर आया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि, राज्य सरकार गौरव यात्रा के माध्यम से युवाओं के साथ–साथ आगामी पीढियों को राष्ट्र प्रेम के लिए जागृत किया जा रहा है. गौरव यात्रा के दौरान आजादी के लिए शहीद हुए राष्ट्र भक्तों की जीवनियों पर प्रकाश डाला जा रहा है. वहीं आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण और देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को याद किया जा रहा है. 


राजस्थान में एक साथ एक करोड़ से ज्यादा विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीत गाने का विश्व कीर्तीमान रचने के बाद अमृत महोत्सव में सभी विधायकों और सांसदों और जनप्रतिनिधियों द्वारा पूरे राजस्थान में गौरव यात्रा आयोजित की जा रही है. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि तिरंगे से जुड़े इस आयोजन में राजनीति से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सभी से तिरंगा फहराने का आह्वान किया है.


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें-


मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर पर बर्खास्ती की तलवार, राज्य सरकार के फैसले पर निगाहें