World News : पाकिस्तान की कोर्ट में गवाही देने पहुंचे 14 बंदर, 1 निकलकर भागा तो मचा हड़कंप, देखिए वीडियो
Pakistan News, World News: पाकिस्तान में बंदरों की दस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कराची की अदालत में दो तस्करों को बंदरों के साथ पेश किया जाना था, लेकिन पेशी के दौरान इन 14 बंदरों में से एक वहां सें भाग गया, जिससे अदालत परिसर में हड़कंप मच गया.
Pakistan Monkey Smugglers, World News : पाकिस्तान (Pakistan) में बंदरों की तस्करी से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कराची शहर में 14 बंदरों की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार को जब आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, तब सबूत के तौर पर बंदरों को भी लाया गया. लेकिन इसी दौरान इन 14 में से एक बंदर वहां से भाग गया. बंदर के बच्चे के भागते ही कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि भागते ही बंदर पेड़ पर चढ़ गया, जिसके बाद अदालत स्टाफ बहुत देर तक उसे नीते उतारने का प्रयास करता रहा.
देखिए वीडियो...
वाइल्ड-लाइफ डिपार्टमेंट दी जानकारी
सिंध प्रांत के वाइल्ड-लाइफ डिपार्टमेंट (Wild-Life Department) के प्रमुख जावेद माहर ने इस मामले में जानकारी दी कि बंदरों को बुरी स्थिति में टोकरियों में भरकर ले जाया जा रहा था. ऐसा नहीं किया जाता चाहिए था, क्यों कि जिन टोकरियों में बंदरों को ले जाया जा रहा था, उनमें आम भरकर ले जाता जाता है. उन्होंने बताया कि इस मामले पर आरोप सिद्ध होने के बाद सभी आरोपियों पर कोर्ट ने 1 लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही, कोर्ट ने बंदरों को कराची के चिड़ियाघर भेजने के आदेश दिए हैं.
देखिए वीडियो...
खराब हालत में हैं पाकिस्तानी चिडियाघर
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के वाइल्ड-लाइफ डिपार्टमेंट (Wild-Life Department) ने अदालत के इस फैसले पर आपत्ति जाहिर की है. उनका कहना है कि देश में चिड़ियाघरों की स्थिति बहुत खराब है. वहां के अधिकारी एनिमल वेलफेयर (animal welfare) की पूरी तरह अनदेखी करते हैं. उन्होंने कहा कि बंदरों को नैचुरल हैबिटैट (natural habitat) भेजना ज्यादा उचित होगा, जहां से उनकी तस्करी की गई थी. बताया जा रहा है कि तस्करों ने बंदरों को खैबर पख्तून्ख्वा के जंगलों पकड़ा था. जिसके बाद उनकी दूसरे इलाके में तस्करी की जानी थी.
ये भी पढ़ें...
अहमदाबाद में होटल फुल, इंडिया-PAK मैच देखने के लिए अस्पतालों में बेड बुक कर रहे लोग