Jaipur: आजादी के अमृत महोत्सव समारोह में भाग लेने आए परमवीर चक्र विजेताओं ने राजा पार्क गुरुद्वारा के साथ मोती डूंगरी गणेश मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान राजा पार्क में स्कूल के बच्चों से भी वीर सेनानी रूबरू हुए. इनमें परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बाना सिंह और सूबेदार संजय कुमार के साथ सेवानिवृत्त मेजर जनरल अनुज माथुर शामिल रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से परमवीर चक्र परमवीर चक्र विजेताओं के साथ अमृत महोत्सव समिति के संयोजक गोपाल शर्मा का सरोपा भेंट कर सम्मान किया गया. गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से अजय पाल सिंह और रवि नैयर के साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान परमवीर चक्र विजेता स्कूल के बच्चों के से भी रूबरू हुए और उन्हें देश प्रेम के लिए प्रेरित किया. परमवीर चक्र विजेताओं ने जयपुर में हुए अमृत महोत्सव के भव्य आयोजन और इसके संयोजक गोपाल शर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा जयपुर में शानदार समारोह में शिरकत करना यादगार रहा और यहां आकर उन्हें गौरव महसूस हो रहा है.


Reporter- Anup Sharma


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे


दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ