राहुल गांधी के सवाल पूछने पर भड़के स्पीकर ओम बिरला, सदन में मचा हड़कंप
Parliament Breaking News: संसद का मानसून सत्र चल रहा है. वहीं सदन की कार्यवाही के दौरान एक खास बात भी देखने को मिली है. दरअसल सदन में स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच भी गहमा-गहमी देखने को मिली. राहुल गांधी केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे थे. इस दौरान राहुल गांधी ने महाभारत काल के चक्रव्यूह का जिक्र किया. तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस दौरान उन्हें टोक दिया.
Parliament Breaking News: संसद का मानसून सत्र चल रहा है. सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच बयान बाजियों का दौर भी लगातार जारी है. वहीं सदन की कार्यवाही के दौरान एक खास बात भी देखने को मिली है. दरअसल सदन में स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच भी गहमा-गहमी देखने को मिली है. राहुल गांधी जब सदन को संबोधित कर रहे थे, तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस दौरान उन्हें टोक दिया.
राहुल के ऐसा कहते ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें फिर से टोका. लोकसभा स्पीकर ने कहा कि सदन के नियम प्रक्रियाओं से सदन चलता है. इसके जवाब में राहुल गांधी ने फिर कहा कि अगर आप कहते हैं तो मैं सूची से तीनों के नाम निकाल देता हूं. इसके बाद सदन में सत्ता पक्ष के सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी.
राहुल गांधी सवाल पर ओम बिरला भड़के
इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप चाहते हैं कि हिंदुस्तान छोटे-छोटे खांचों में रहे. हिंदुस्तान के गरीब लोक सपना ना देख पाएं. सिर्फ अदाणी और अंबानी देखें. इस बीच लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी को टोक दिया.
यह भी पढ़ें- Rajsamand News: पर्यावरण के प्रति महिलाओं की प्रेरणादायक पहल
ओम बिरला ने कहा कि माननीय सदस्य आपके उपनेता मुझे लिखित में पत्र दे गए हैं कि कोई सदस्य जो इस सदन का सदस्य नहीं है, उसके बारे में टिप्पणी नहीं करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि स्पीकर सर, मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं. लोकसभा स्पीकर ने फिर से राहुल गांधी को टोकते हुए कहा कि आप मुझसे सवाल नहीं पूछ सकते.
किरेन रिजिजू ने भी राहुल गांधी को टोका
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी राहुल गांधी को इस मामले में टोका. दरअसल राहुल गांधी जब सदन में अंबानी और अदाणी का नाम ले रहे थे, तो किरेन रिजिजू ने उन्हें टोक दिया. रिजिजू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को सदन के नियमों की जानकारी नहीं है.