Jaipur : पहले रीट (REET Exam) के बाद और अब पटवारी परीक्षा में गुरूघंटाल के कारनाने सामने आ रहे हैं. गुरूघंटालों के नकल कराने के कितने तरीके, कितने इंतजाम. आप पढ़ेंगे तो दंग रह जाएंगे. पटवारी परीक्षा में अब तक 30 से ज्यादा नकलची गैंग के सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान (Rajasthan News) में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन कराना प्रशासन के लिए आखिर सबसे बड़ी चुनौती क्यों बनी हुई है. ये सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि रीट परीक्षा के बाद पटवारी परीक्षा में गुरूघंटालों ने नकल के लिए तमाम अक्ल लगाई थी. जोधपुर में सीएचबी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी पेपर बेचते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 2 लाख की नकदी, मोबाइल फोन,डायरी, प्रिंटर भी जब्त किए हैं. आरोपी पेपर के बदले 2 लाख रुपए ले रहे थे. हालांकि राहत की बात ये हैं, कि जांच में यह पेपर फर्जी पाया गया.


पटवारी परीक्षा (Patwari recruitment exam 2021) के पहले ही दिन प्रदेशभर में नकल गिरोह से जुड़े 31 नकलची पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जयपुर में डमी अभ्यर्थी बना एलडीसी सुनील गोदारा सोडाला में परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. सुनील पहले जोधपुर और फिर जालौर में डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा देने वाला था. अगर पुलिस सुनील को गिरफ्तार नहीं करती तो वो आज भी डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठता. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि सुनील रीट की परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दे चुका है. इस गिरोह के मुख्य सरगना पीटीआई रामलाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.


यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur: पटवारी भर्ती परीक्षा संपन्न, प्रशासन रहा पूरी तरह से अलर्ट


पटवारी परीक्षा (Patwari Recruitment Exam) में गिरोह के यो लोग नकल का षड़यंत्र रचकर आपके बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लगाने की कोशिश में थे, लेकिन इससे पहले की नकलची गिरोह के ये डकैत अपने मकसद में कामयाब होते डीएसटी टीम ने नकल गिरोह की अक्ल ठिकाने लगा दी. बीकानेर में गिरोह के चार सदस्य अब पुलिस के शिकंजे में हैं. वहीं, बारां में एक डमी कैंडिडेट पुलिस के शिकंजे में आ गया. भरतपुर में पुलिस की एसओजी टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा देने से पहले ही दस्तयाब किया है. जिनके पास पहले से ही प्रश्न पत्र थे. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. नकलची गिरोह ने पटवारी परीक्षा में नकल कराने के लिए क्या क्या इंतजाम किए थे. उसे देखकर तो आपको होश उड़ जाएंगे. नकल का पूरा इंतजाम गिरोह के पास था. भारी मात्रा में मोबाइल डिवाइस और ब्लूटूथ समेत 20 से ज्यादा डिवाइस मिली.


जयपुर समेत इन जिलों में बंद है नेट
पटवारी भर्ती परीक्षा में इंटरनेट बंद को लेकर निर्णय जिला स्तर पर लिया गया है. जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, दौसा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर, नागौर, सिरोही और सवाईमधोपुर में पटवारी भर्ती परीक्षा के चलते दोनों दिन सुबह 6 से शाम 6 बजे तक एक बार फिर नेटबंदी की गई. जहां इंटरनेट बंद नहीं रहा, वहां भी लोग इंटरनेट बंद की अफवाह से परेशान होते रहे.