तेज बारिश में ढ़ह गया पक्का नाला, पांच दिन पहले ही हुआ था तैयार, आखिर झोल कहां हुआ?
कोटपूतली में तेज बारिश के बीच कुछ अलग ही तरीके की तस्वीर देखने को मिली, यहां महज पांच दिन पहले बना नाला बारिश में ध्वस्त हो गया. आखिर निमार्ण कार्य में गड़बड़ी थी या पिर पानी का बहाव तेज था.
Kotputli: जयपुर के कोटपूतली के बानसूर रोड पर नया नाला निर्माण का कार्य चल रहा है. जहां पर अधिकतर नाले का निर्माण हो चुका. पिछले 5 दिनों पहले बने गंदे नाले का निर्माण आज बारिश आने के बाद पूरी तरह से टूट गया. जिसके कारण आसपास की रास्तों सहित घरों में पानी घुस गया.
नये नाले का निर्माण होने के बाद रविवार को बारिश होने के बाद पूरा नाला ध्वस्त हो गया है. जिस कारण बरसात और नाले का पानी घरों में घुस गया. जिससे अधिकतर मकानों में दरार आ गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाला निर्माण में नगर परिषद के ठेकेदार ने घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया है.
जिसके के कारण दूसरी बारिश में पूरा नाला टूटकर बह गया. साथ ही लोगों ने चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी पर भी मिली भगत के आरोप लगाये हैं. वहीं समय रहते जल्द ही पुनः नाले का निर्माण नहीं किया गया तो आने वाली बारिश में बानसूर रोड पूरी तरह से जलमग्न हो जायेगा.
यह भी पढ़ें - पीएचसी भाड्खा को मिला एनक्यूएएस अवार्ड, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का किया वादा
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
Reporter- Amit Yadav