कोटपुतली में मानसूनी बारिश से परेशान लोग, घरों में घुसा पानी
जयपुर जिले के कोठपुतली में मानसूनी बारिश का अच्छा खासा असर देखने को मिला है. दोपहर बाद आई बारिश से कोटपूतली व आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई.
Kotputli: जयपुर जिले के कोठपुतली में मानसूनी बारिश का अच्छा खासा असर देखने को मिला है. दोपहर बाद आई बारिश से कोटपूतली व आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. लगातर हुई बारिश से कस्बे के निचलें हिस्सो सहित घरों व सड़कों पर पानी भर गया है.
यह भी पढ़ें - पीएचसी भाड्खा को मिला एनक्यूएएस अवार्ड, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का किया वादा
हालात यह है कि, कस्बे के संजीवनी अस्पताल के पास सर्विस लाइन पर तेज बारिश से सड़के जलमग्न हो गई और यात्रायात प्रभावाति हो गया. जिसके कारण दुपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. लगातार हो रही बारिश से कोटपूतली ड्रेनेज सिस्टम भी काफी गड़बड़ है. इस बार भी नगरपालिका ने नालों की सफाई को लेकर केवल खानी पूर्ति की है. जिसका खामियाजा कस्बे की जनता को भुगतना पड़ता है.
Reporter: Amit Yadav
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.