इन प्लांट्स से जिंदगी में आ जाएगी रौनक, नव ग्रहों की कृपा से बरसेगा सोना

Navgrah Upay:आपकी कुंडली में नवग्रहों की स्थिति ही ये तय करती है कि आप कैसी जिंदगी जीने वाले हैं. ग्रह अगर उत्तम स्थिति में हैं तो आपका जीवन भी उत्तम होगा लेकिन अगर ग्रहों की स्थिति कमजोर है तो फिर उससे जुड़ी परेशानी सामने आएगी. ऐसे में कुछ पेड़-पौधों को लगाने से आप इन परेशानियों से बच सकते हैं और सुखी जीवन जी सकते है. ये भी पढ़ें : ऐसा होता है महिला नागा साध्वियों का जीवन, वेशभूषा से लेकर पिंडदान तक जानें सब

प्रगति अवस्थी Jan 09, 2023, 11:50 AM IST
1/9

केतु- कुश का रोपण

केतु पशु पक्षियों, वैराग्य, बीमारी, अकाल मृत्यु आदि का कारक है, केतु को उच्च करने के लिए कुश लगाना चाहिए. 

2/9

राहु-चन्दन का वृक्ष

राहु यात्रा, समाज और जाति का कारक होता है, जिस व्यक्ति का राहु कष्ट दे रहा हो, उसे चन्दन का वृक्ष लगाकर उसे भगवान को अर्पित कर देना चाहिए.

3/9

शनि-शमी का वृक्ष

सूर्यपुत्र शनि दुख, दरिद्रता, आनादर, मृत्यु आदि के कारक हैं, जिस भी व्यक्ति को शनिदेव को प्रसन्न करना है, वो शनिवार के दिन शमी का वृक्ष लगाकर पूरे भक्ति भाव से उसकी पूजा करें.

 

4/9

शुक्र-गूलर के वृक्ष

शुक्र आकर्षण, विवाह, पत्नी, भोग-विलास आदि का कारक होता है. जिस भी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र कमजोर है वो गूलर के वृक्ष को लगा सकते हैं.

5/9

गुरु-पीपल

गुरु ज्ञान, विद्वता, बुद्धि आदि के कारक हैं, इन्हें सशक्त करने के लिए पीपल का रोपण और नियमित रूप से उसकी सेवा पूजा करें

 

6/9

बुध-अपामार्ग का वृक्ष

बुध ग्रह शिक्षा, चातुर्य, वाणी, व्यापार आदि का कारक है. बुध को मजबूत करने के लिए अपामार्ग का वृक्ष लगाना अत्यंत लाभकारी होता है.

7/9

मंगल-खदिर या शिशिर का वृक्ष

मंगल क्रोध, वीरता, शौर्य, शक्ति आदि का कारक होता है, मंगल को उच्च करने के लिए खदिर या शिशिर का वृक्ष लगाकर, उसकी सेवा पूजा करें

8/9

चंद्रमा- पलाश का वृक्ष

माता, मन, मानसिक स्तिथि और सुख का कारक चंद्रमा को माना जाता है, ये शीतलता के प्रतीक हैं. जिस जातक का चन्द्रमा कमजोर हो उसे पलाश का वृक्ष लगाना चाहिए.

9/9

सूर्य- सफेद मदार का वृक्ष

सूर्य ग्रहों के देवता माने जाते हैं. सूर्य पिता, राजा, गर्मी, सम्मान के कारक है. अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो आप सफेद मदार का वृक्ष लगाकर उसकी देख रेख करें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link