`क्रिकेट के भगवान` सचिन तेंदुलकर की पत्नी पहुंचीं जयपुर, उठाया लेपर्ड सफारी का लुफ्त
सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की लव स्टोरी
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और अंजलि तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. सचिन और अंजलि की पहली मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई थी.
पहली नजर का प्यार
सचिन और अंजलि का पहली नजर का प्यार था. अंजलि सचिन से 6 साल बड़ी है लेकिन उम्र का फासला भी दोनों के बीच नहीं आ सका. दोनों ने करीब 5 साल तक डेट किया जिसके बाद शादी का फैसला किया.
24 मई 1995 को शादी
सचिन और अंजलि 24 मई 1995 को शादी के बंधन में बंधे. वहीं अंजलि पेशे से एक डॉक्टर हैं लेकिन बच्चों के बेहतर परवरिश के लिए उन्होंने अपने करियर को छोड़ दिया.
सचिन और अंजलि के दो बच्चे
सचिन और अंजलि के दो बच्चे हैं. 12 अक्टूबर,1997 को सारा तेंदुलकर का जन्म हुआ तो वहीं बेटे अर्जुन तेंदुलकर का जन्म 24 सितंबर,1999 में हुआ. अर्जुन भी पिता की तरह ही क्रिकेट की दुनिया में नाम बनाना चाहते हैं.
जयपुर लेपर्ड सफारी
हाल ही में अंजली तेंदुलकर ने जयपुर लेपर्ड सफारी का लुफ्त उठाया. लेपर्ड सफारी के दौरान अंजली को दो लेपर्ड नजर आए, जिसे उन्होंने अपने मोबाइल में कैद किया.