Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज पर हाथों में रचाएं ये खूबसूरत मेहंदी, नहीं हटेगी पिया जी की नजर
हरतालिका तीज का व्रत में मेहंदी बिना श्रृंगार अधूरा सा लगता है. ऐसे में आपके लिए हम कुछ खूबसूरत और सिंपल मेहंदी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिसे यदि आप अपने हाथों में रचाएंगी तो यकीनन सब आपकी तारीफ करेंगे.
हरतालिका तीज 2024
हरतालिका तीज एक हिंदू त्योहार है जो भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस बार हरतालिका तीज 6 सितंबर, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा.
हरतालिका तीज व्रत
हरतालिका तीज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. वे अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं.
सोलह श्रृंगार
महिलाओं के लिए ये दिन बहुत खास होता है. इस दिन महिलाएं नए वस्त्र पहनती हैं, सोलह श्रृंगार करती हैं और अपने पति के साथ मिलकर पूजा करती हैं.
हरतालिका तीज मेहंदी
हरतालिका तीज के दिन हाथों में मेहंदी लगाना काफी शुभ माना जाता है. बिना मेहंदी के महिलाओं का सोलह श्रृंगार अधूरा माना जाता है.
सिंपल मेहंदी डिजाइन
यह कुछ खूबसूरत मेहंदी डिजाइन हैं, जिन्हें आप हरतालिका तीज पर अपने हाथों में लगा सकती हैं.