Aaj ka rashifal 18 feburary 2024: मिथुन , कर्क और मीन राशि वालों को दुश्मनों से रहना होगा सावधान, जानें बाकी राशियों का हाल

Aaj ka Rashifal 18 February 2024: रविवार का दिन सू्र्य की उपासना पर आधारित होता है. सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) भी आपके जीवन को आने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं से बचाती है.रविवार के राशिफल में आपके लिए दिनभर में होने वाली घटनाओं का भविष्यफल है.

1/12

मेष

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा. आर्थिकता को सुदृढ़ करने के बेहतर अवसर मिलेंगे. वाहन चलाने से बचे वरना दुर्घटना के शिकार हो सकते है. आपनों किसी बात का बुरा लग सकता है. जिसे मन काफी दुखी रहेगा.

2/12

वृष

आज का दिन आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा. किसी जरूरी चर्चा में शामिल हो सकते हैं. लंबे समय से लेनदेन संबंधित मामला अगर आटका है तो आज छुटकारा मिल सकता है. किसी यात्रा पर जाना बेहतर रहेगा. 

 

3/12

मिथुन

इस राशि के जातकों को आज के दिन उधार देने से बचना है. व्यापार में यदि किसी को पार्टनर बनाना है तो  सोच विचार कर लें. अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों  माफ करे.  दिखावे से बच्चे, खर्चे पर लगाम लगाए. 

4/12

कर्क

आज आप किसी बड़े लक्ष्य के पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे. राजनीति में हाथ आजमाना चाह रहे है तो किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिल सकता है। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं

5/12

सिंह

आज किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा. सरकारी नौकरी में काम करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है. साथ ही ट्रांसफर भी हो सकता है.  सिंगल से डबल भी होने का योग है. आर्थिक रूप से दिन अच्छा रहेगा. 

6/12

कन्या

आज आपके पारिवारिक रिश्तों में चल रही अनबन दूर होगी.   किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें. वाणी और व्यवहार में संतुलन बनाए रखें. जीवनसाथी का प्यार और सपोर्ट मिलेगा. धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी. 

 

7/12

तुला

आज आपके  बेहतरीन लाभ दिलाने वाला रहेगा. किसी अजनबी पर भरोसा नुकसानदेह सबित हो सकता है. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी में कार्यरत लोगों से कोई गलती हो सकती है.अपने जीवनसाथी से छुपाया कोई बी राज आज सामने आ सकता है. 

8/12

वृश्चिक

आज आप लेनदेन के मामलों में स्पष्ट रहे. किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है।  परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई  जरूरी निर्णय ले सकते हैं.

9/12

धनु

आज आप कुछ ठगी लोगों से सतर्क रहने की आवश्यकता है. मेहनत और लगन से कार्यक्षेत्र में काफी कुछ पा सकते हैं. संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. कामकाज के मामलों में आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें.

10/12

मकर

आज आप अपने रहन-सहन में बदलाव लाएंगे . अपने किसी मित्र के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में यदि आप किसी को कोई सुझाव देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे.

11/12

कुंभ

आज आप खुश रहेंगे.  घर पर मेहमानों  का आना-जाना लगा रहेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिल सकता है.  आपको संतान की संगति की ओर विशेष ध्यान देना होगा.

12/12

मीन

आज आप कार्यक्षेत्र में किसी अच्छे काम को करने से सम्मानित हो सकते है.  महत्वपूर्ण मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है. आर्थिक मामले में आप सर्तक रहें.  धन का कुछ हिस्सा दान धर्म में लगाएं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link