Trending Story: क्यों भगवान से शादी रचाने वाली पूजा सिंह सोशल मीडिया छोड़कर भागी?

राजस्थान के जयपुर की रहने वाली पूजा सिंह (Pooja Singh) आजकल खूब चर्चाओं में हैं. चारों तरफ बस सबके जुबान पर एक ही नाम और कहानी सुनने को मिल रही है, वो नाम है पूजा सिंह और उनकी अनोखी शादी.

स्नेहा अग्रवाल Dec 21, 2022, 08:21 AM IST
1/5

पूजा सिंह ने की भगवान विष्णु से शादी

जयपुर के पास एक गांव की रहने वाली पूजा सिंह ने भगवान विष्णु (Lord Vishnu) से शादी करके सबको हैरान कर दिया है. कोई उनकी आलोचना कर रहा है, तो कोई उनकी तारीफ करते हुए भगवान कृष्ण की भक्त दूसरी मीरा कह रहे हैं. 

2/5

पूजा सिंह सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

इसी के चलते वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही हैं, कुछ लोगों ने उनकी तुलना भगवान के करने पर नाराजगी जताते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई. वहीं, उन्होंने खुद शादी करने की वजह बताने के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली. 

 

3/5

पूजा सिंह रील्स और फोटोज हुई वायरल

उनके सोशल मीडिया से दूरी बनाने के बाद ही उनके इंस्टाग्राम (Pooja Singh Instagram) पर फॉलोवर्स बढ़ने में ऐसी तेजी हुई की, उनके15 हजार फॉलोवर्स बढ़े. उनकी कई फोटोज और रील्स काफी पॉपुलर हैं.

4/5

पूजा सिंह ने पॉलिटिकल साइंस में की MA

30 साल की पूजा ने 8 दिसंबर को भगवान विष्णु से विवाह किया था. पूजा सिंह ने पॉलिटिकल साइंस में MA किया है. 

5/5

पूजा सिंह की शादी से पापा हुए नाराज

पूजा सिंह के पिता का नाम प्रेमसिंह है. वे BSF से रिटायर्ड हैं और अभी एमपी में एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं. पूजा के पिता इस शादी से नाराज हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link