राजस्थान में दिखा `शक्तिमान` संविधान पार्क देख कहा, मिला अनूठा अनुभव; देखें तस्वीरें

Actor Mukesh Khanna in Rajasthan- राजस्थान में गुरूवार को बॉलीवुड और टीवी का चर्चित चेहरा मुकेश खन्ना ने राज्यपाल और सीएम भजनलाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने संविधान पार्क में काफी कुछ देखा.

अनामिका मिश्रा Feb 15, 2024, 19:43 PM IST
1/5

कलराज मिश्र और मुकेश खन्ना

गुरूवार को बॉलीवुड और  टीवी का चर्चित चेहरा  मुकेश खन्ना राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले है. जहां उन्होंने इस मुलाकात को लेकर काफी प्रसन्नता जाहिर की.

2/5

अभिनेता मुकेश खन्ना

 राज्यपाल से मुलाकात के बाद  अभिनेता  मुकेश खन्ना ने  राजभवन में बने  संविधान पार्क  को भी देखा.  संविधान पार्क  को देखने के बाद उन्होंने इसकी काफी सराहना की. 

3/5

भारतीय संविधान

मुकेश खन्ना  ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि, संविधान को प्रत्यक्ष देखना अनूठा अनुभव है. संविधान को अब तक पढ़ा ही था,पर इसे प्रत्यक्ष देखने का अनुभव अनूठा है. साथ ही कहा कि भारतीय संविधान हमारी संस्कृति का प्रतिबिंब है

4/5

मुकेश खन्ना और सीएम भजनलाल

इसी के साथ मुकेश खन्ना ने सीएम भजनलाल के साथ भी मुलाकात की. और साथ ही कई विषयों पर चर्चा की

5/5

शक्तिमान और भीष्म पीतामाह

मुकेश खन्ना टीवी जगत के उम्दा कलाकारों में से एक है. 90 के दशक में छोटे पर्दे पर आए शक्तिमान से इन्हें काफी पहचान मिली है. साथ ही महाभारत के भीष्म पीतामाह के रोल में इन्हें काफी सहराहा गया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link