अगरबत्ती का धुआं घर में ला सकता है दरिद्रता, इन दो दिन भूल से भी ना जलाएं
Agarbatti Astro Tips: हिंदू धर्म में भगवान की पूजा करते हुए दीपक के साथ ही अगरबत्ती जलाकर वातावरण को भक्तिमय किया जाता है. जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके और सुख समृद्धि बनी रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि सप्ताह में दो दिन ऐसे होते हैं. जब अगरबत्ती को नहीं जलाना चाहिए.
दुर्भाग्य आता है घर
अगरबत्ती में बांस की लकड़ी का इस्तेमाल होता है, इसलिए इन दो दिनों में अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए. ऐसा करने पर दुर्भाग्य आता है. आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.
बांस जलाना वर्जित
शास्त्रों में मंगलवार और रविवार को बांस जलाना वर्जित है. माना जाता है कि ऐसा करने पर वंश की हानि होती है. पितृदोष तक लगता है. और घर में सुख-शांति नहीं रहती है.
धूपबत्ती और कपूर ज्यादा शुभ
अगरबत्ती के अलावा धूपबत्ती से या फिर कपूर जलाकर भी भगवान की पूजा करना शुभ माना जाता है और लेकिन सप्ताह में दो दिन अगरबत्ती को नहीं जलाना चाहिए. इन दो दिन अगरबत्ती जलाने पर मानसिक और आर्थिक नुकसान होता है. औऱ घर में दरिद्रता आती है.
नकारात्मकता का नाश
घर में अगरबत्ती जलाने पर नकारात्मकता का नाश होता है और वातावरण सकारात्मक बना रहता है. इससे देवता भी प्रसन्न रहते हैं और सुख और समृद्धि बनी रहती है. अगरबत्ती के धुएं से हवा शुद्ध होती है और दूषित जीवाणु नष्ट होते हैं.