फुलेरा: सांभर साल्ट और रेलवे के बीच जमीनी विवाद, जीआरपी और सांभर साल्ट के गार्ड हुए आमने-सामने
Phulera News: भारतीय रेलवे द्वारा फुलेरा से डेगाना तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण का काम चल रहा है. इसी के चलते सांभर साल्ट और जीआरपी अधिकारियों के बीच विवाद हो गया.
Phulera News, Jaipur: भारतीय रेलवे द्वारा फुलेरा से डेगाना तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है. यह लाइन सांभरलेक से होकर गुजर रही है.
रेलवे फाटक के पास में चल रहे कार्य के दौरान सांभर साल्ट की भूमि पर तैनात सुरक्षा गार्ड और एक कर्मचारी को ड्यूटी करते हुए जीआरपी द्वारा गिरफ्तार करने के प्रयास को लेकर सांभर साल्ट और जीआरपी अधिकारियों के बीच विवाद हो गया.
दरअसल रेलवे के कार्य को गार्ड और सांभर साल्ट के अधिकारियों ने बंद करवाया तो मौके पर पहुंचे जीआरपी की ओर से उन्हें रेलवे स्टेशन पर ही बैठा लिया गया. ऐसे में विवाद और बढ़ गया. जब जीआरपी के अधिकारियों से पूछा कि कर्मचारी और सुरक्षा गार्ड को किस आरोप में पकड़ा है और क्या कार्रवाई की, जिस पर जीआरपी थाना इंचार्ज मनोज शर्मा, एएसआई सुरेंद्र कुमार ने कार्रवाई करने से इनकार किया.
ज्ञात रहे कि स्टेशन के पास दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, जिस पर सांभर साल्ट ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह जमीन सांभर साल्ट ने लीज पर ले रखी है. इस पर रेलवे बिना परमिशन के कुछ भी कार्य नहीं कर सकते.
यह भी पढ़ेंः उपेन यादव और बेरोजगार महासंघ के लिए कल का दिन अहम, कई मांगों पर होगा फैसला
सांभरलेक वेटलैंड एरिया है और बिना एनओसी के काम नहीं कर सकते है. रेलवे अधिकारी के पास कार्य करने के लिए कोई अनुमति नहीं है. उसके बावजूद रेलवे के ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा था. जब विवाद बढ़ा तो सांभर साल्ट प्रशासन ने भी रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की.
इस पर सांभरलेक थाना इंचार्ज राजेंद्र यादव ने सांभर साल्ट के अधिकारियों और रेलवे अधिकारियों से थाने में सहमति के प्रयास किए. साथ ही, एनओसी नहीं होने पर काम को रुकवाने के लिए कहा गया.
Reporter- Amit Yadav