Phulera: पंचायत समिति सदस्यों ने एसडीएम जयंत कुमार को सौंपा ज्ञापन, जानिए पूरा मामला
प्रदेश के पंचायत समिति के हजारों सदस्यों का निर्वाचन क्षेत्र के विकास और मतदाताओं को किसी भी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का अधिकार भी नहीं है.
Phulera: सांभर लेक पंचायत समिति सदस्यों ने 9 सूत्री मांगों को लेकर सांभरलेक उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री और पंचायती राज मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. पंचायत समिति सदस्यों ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य का निर्वाचन तो 5 साल के लिए होता है लेकिन उसका प्रधान के मतदान के बाद महत्व ना के बराबर है. प्रदेश के पंचायत समिति के हजारों सदस्यों का निर्वाचन क्षेत्र के विकास और मतदाताओं को किसी भी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का अधिकार भी नहीं है.
पंचायत समिति सदस्यों को किसी भी प्रकार के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार मिले हुए नही हैं.वहीं मात्र पंचायत समिति की साधारण सभा की कोरम पूर्ति करने के संसाधन मात्र होते हैं और यह बैठक भी छह माह में एक बार होती है. जबकि पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र सरपंच से बड़ा होता है. ऐसे में जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
Reporter-Amit Yadav