PM Modi ने सिविल सर्विस डे पर चूरू कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को किया सम्मानित, ये रही वजह
सिविल सर्विस डे पर राष्ट्र स्तरीय समारोह नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें चूरू जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को भी सम्मानित किया गया.
Jaipur: सिविल सर्विस डे पर राष्ट्र स्तरीय समारोह नई दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें चूरू जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को भी सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सर्विस डे पर आयोजित समारोह में कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को मोमेंटो प्रदान किया.
यह भी पढ़ें- इस बार मानसून किसानों को करेगा मालामाल या कंगाल, मौसम विभाग ने कर दी भविष्यवाणी
चूरू जिला कलेक्टर को यह सम्मान खेलो इंडिया गेम्स में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों के भाग लेने, सबसे ज्यादा साईं की ओर से खेलो इंडिया के लिए चूरू में सेंटर बनाने , पुरुष खिलाड़ियों के मुकाबले महिला एथलेटिक्स खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन और खेल मैदानों की अच्छी स्थिति को लेकर यह सम्मान प्रदान किया गया है.
सम्मान पाकर कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि सिविल सर्विस डे पर यह पुरस्कार मिलना बहुत गौरव की बात है. ऐसे पुरस्कार पाकर जनसेवा के काम करने के लिए मोटिवेशन मिलता है.
यह भी पढ़ें- पत्नी को विदा करने से मना किया तो युवक ने लगाई फांसी, पिता पप्पू का रो-रोकर बुरा हाल
सिविल सर्विस डे पर राज्य स्तरीय समारोह ओटीएस सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि फाइलों की पेंडेंसी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है. इसलिए फाइल निकालने में तत्परता दिखानी चाहिए. फाइल निकालने से अधिकारियों की कार्यकुशलता नजर आती है.