Jaipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को राजस्थान दौरे पर आएंगे और पार्टी ने उनके दौरे के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. आदिवासी बाहुल्य जिले बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानगढ़ धाम राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर बांसवाड़ा के आनंदपुरी के पास एक पहाड़ी पर स्थित आदिवासियों का पवित्र स्थली है. यहां पर मध्यप्रदेश और गुजरात की भी सीमाएं मिलती हैं. गुजरात में विधानसभा चुनाव इसी साल के आखिर में होने हैं और अगले साल यानि वर्ष 2023 में राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मोदी की मानगढ़ की सभा तीन राज्यों के चुनावी समीकरणों को साधने में बड़ी भूमिका निभा सकती है.


यह भी पढे़ं- राजस्थान में बेमौसम बारिश से फसल खराबे पर शुरू हुई सियासत, होने लगे नेताओं के दौरे


यहां से देशभर के आदिवासी तबके को पीएम मोदी मैसेज देंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के दफ्तर से शुरुआती सहमति मिलने के साथ पूरा कार्यक्रम प्लान करने और इसे भव्य बना के लिए बीजेपी में मंथन शुरू हो चुका है.


बीजेपी मुख्यालय में प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया समेत प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में तैयारी बैठकें हुईं. पीएम मोदी के दौरे का संदेश लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जयपुर आए.


पार्टी के प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों की हुई बैठक 
राजस्थान प्रदेश बीजेपी मुख्यालय जयपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रमुख नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सांसद सीपी जोशी, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, नारायण पंचारिया, विधायक वासुदेव देवनानी समेत पार्टी के वरिथ नेता मौजूद रहे.


30 सितम्बर 2022 को गुजरात के अम्बा माता से लौटते वक्त पीएम मोदी राजस्थान में आबू रोड स्थित हवाई पट्टी पहुंचे थे. पीएम पहुंचे तब तक रात के 10 बज चुके थे. मोदी ने कार्यक्रम के मंच से ही राजस्थान की धरती और जनसमूह को झुककर प्रणाम किया. मोदी ने रात का वक्त और नियमों के चलते माइक पर कुछ नहीं कहा था, लेकिन तब ही मैसेज दिया था कि वे जल्द ही दोबारा आयेंगे और जनता के इस प्यार का कर्ज चुकाएंगे.


क्या बोले केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल 
केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी की मानगढ़ धाम, बांसवाड़ा में यात्रा प्रस्तावित है. मेघवाल ने कहा कि बैठकों की सूचना पर ही प्रदेश बीजेपी कार्यलय में तैयारी के लिए आए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम मानगढ़ धाम में होगा. इस धाम में अंग्रेजों की गोली से एक ही दिन में 1500 भील शहीद हुए थे. 


गोविंद गुरू के नेतृत्व में उस पहाड़ी पर भील समाज के शहीदों ने जो काम किया, उससे अंग्रेजी हुकूमत हिल गई थी. इसलिए उसकी याद में पीएम कार्यक्रम करेंगे, तो कार्यक्रम भी बड़ा होगा और मैसेज भी बड़ा होगा. मेघवाल ने कहा कि 31 अक्टूबर या 1 नवंबर की तारीख को पीएम मोदी का मानगढ़ दौरा होगा.


यह भी पढे़ं- Video: एक कुत्ते ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, गाया ऐसा गाना कि मंडली भी हैरान हो गई


यह भी पढे़ं- एक बार फिर बिना कपड़ों के कैमरे के सामने आई उर्फी जावेद, महज 2 शंखों से ढका ऊपरी बदन


यह भी पढे़ं- Video: पिंजरे में बंद मुर्गे को मुर्गी ने करवाया आजाद, बाहर निकलते ही लिपट पड़े दोनों