हत्या की सुपारी देने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीकर जिले के श्रीमाधोपुर पुलिस ने एक शख्स की हत्या कराने के एवज में सुपारी देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि लिसाड़िया गांव में गत 6 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना मिली थी कि कुछ अपराधियों के द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे
Shrimadhopur: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर पुलिस ने एक शख्स की हत्या कराने के एवज में सुपारी देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि लिसाड़िया गांव में गत 6 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना मिली थी कि कुछ अपराधियों के द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है.
जिस पर पुलिस ने सूचना पर दबिश दी तो आरोपियों ने पुलिस को देख कर पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मौके से 7 लोगों को पकड़ कर उनके कब्जे से दो देशी कट्टे, 18 कारतूस सहित अन्य हथियारों व एक गाड़ी को बरामद किया था. गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भिजवाया.
यह भी पढ़ें: Sikar: श्रीमाधोपुर में वाहन चोरी और अन्य चोरी की वारदात करने वाली गैंग का आरोपी अरेस्ट
वहीं उपयुक्त मामले में सभी आरोपी राकेश यादव के द्वारा 10 लाख की सुपारी भरत यादव को मरवाने को लेकर एआरजी गैंग तथा ओम नमः शिवाय गैंग के सदस्यों को दी थी. जिसका मुख्य आरोपी राकेश यादव कई दिनों से फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लिसाड़िया निवासी राकेश यादव है, जिसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक थानों में हत्या, लूट सहित विभिन्न प्रकार की संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपी होटलों पर हफ्ता वसूली कार्य भी करता है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से फिलहाल पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: टोल टैक्स पर डकैती करने का एक और आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार
उपयुक प्रकरण में सुपारी देने वाला मुख्य आरोपी राकेश यादव फरार चल रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर आज गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हत्या करने, लूट हफ्ता वसूली सहित कई प्रकार के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
Reporter: Lucky Agrawal