Jaipur: लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) पर सियासत गरमाई हुई है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) और आचार्य प्रमोद कृष्णन (Pramod Krishnam) भी सीतापुर (Sitapur) के लिए रवाना हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने समर्थकों के साथ वो दिल्ली (Delhi) से सीतापुर (Sitapur) के लिए रवाना हुए लेकिन पुलिस ने गाजियाबाद बॉर्डर (Ghaziabad border) पर पुलिस ने उनका काफिला रोक लिया.


यह भी पढ़ेंलखीमपुर खीरी घटना को लेकर Congress का BJP पर निशाना, Gehlot बोले- देश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है


इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. पायलट समर्थकों की पुलिस से तीखी बहस हुई. इसके बाद पायलट का काफिला पुलिस की बेरिकेडिंग तोड़ कर आगे निकल गया. फिलहाल सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णन लखनऊ की ओर निकल चुके हैं.


यह भी पढ़ें- बेरोजगारों से जुड़े मसलों पर विपक्ष का हल्ला-बोल, RSLDC में घूसखोरी का उठा मामला


 


साथ ही बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लखनऊ पहुंच चुके हैं. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केसी वेणुगोपाल के साथ लखीमपुर जा रहे हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा भी लखीमपुर जाएंगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके दौरे को मंदूरी दे दी है.


यूपी सरकार ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी. राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा समेत कुल 5 लोग लखीमपुर खीरी जा सकते हैं.