लखीमपुर खीरी घटना को लेकर Congress का BJP पर निशाना, Gehlot बोले- देश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1000712

लखीमपुर खीरी घटना को लेकर Congress का BJP पर निशाना, Gehlot बोले- देश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना के खिलाफ देश भर में मोर्चा खोल दिया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

Jaipur: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने की घटना को लेकर कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) और बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है. लखीमपुर की घटना के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी किसानों से मिलने जा रही थी. तो उन्हें मिलने से भी रोक दिया गया. इस मामले में प्रियंका गांधी के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के दुर्व्यवहार के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. 

एआईसीसी (AICC) के आह्वान पर कांग्रेस के नेता सड़कों पर उतरे, मौन जुलूस निकाला, तो जयपुर में पीसीसी (PCC) के बाहर मौन जुलूस के समापन के बाद हुई सभा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) से आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले वक्त में और बड़ा आंदोलन खड़ा करना पड़े तो उसके लिए भी सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैयार रहना होगा.

यह भी पढ़े- पटवारी, सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना के खिलाफ देश भर में खोला मोर्चा  
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना के खिलाफ देश भर में मोर्चा खोल दिया है. राजस्थान में भी पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) की अगुवाई में मौन जुलूस निकाला गया है. कलेक्ट्रेट से पीसीसी कार्यालय तक मौन जुलूस निकालने के बाद पीसीसी के सामने सभा का आयोजन किया गया. इस सभा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी संबोधित किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के हालात देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाला वक्त कैसा होगा? उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Violence) में तो बीजेपी और उनकी सरकार ने सभी हदें पार कर दी. दिनदहाड़े किसानों को कुचलने की जो घटना हुई उसमें अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ.

यह भी पढ़े- Rajasthan Patwari Recruitment: अब इतने पदों पर होगी पटवारी भर्ती परीक्षा, जारी हुई संशोधित विज्ञप्ति

मुख्यमंत्री गहलोत ने क्या कहा
गहलोत (Gehlot) ने कहा कि आज देश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (UP Chief Minister) और वहां की सरकार तो इसका जीता जागता उदाहरण है. गहलोत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही दूसरा रूप दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तो सरकार डरा धमका कर चुप करा रही है.

मुख्यमंत्री ने बीजेपी और केंद्र सरकार को चेताते हुए कहा कि अभी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने मन की बात कर रहे हैं, लेकिन जनता कब करवट बदलती है, यह मोदी जी को भी पता नहीं लगेगा? गहलोत ने कहा कि किसान ने अपने मन की बात कहीं तो साल 2024 में होने वाले चुनाव में बीजेपी को इसका पता भी नहीं लगेगा.

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हर गांव और हर घर में है. उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस का डीएनए है और आखिरकार जनता को देश की बागडोर कांग्रेस को ही सौंपनी पड़ेगी. गहलोत ने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी उन शहीदों के बच्चे हैं जिन्होंने देश को अंग्रेजो की गुलामी से आजाद कराया. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा, कि हो सकता है आने वाले वक्त में और बड़ा आंदोलन खड़ा करना पड़े और इसके लिए आप सभी को तैयार रहना होगा.

यह भी पढ़े- Dotasra के बयान पर BJP का पलटवार, रामलाल ने कहा-आप अपनी पार्टी की चिंता करो

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने क्या कहा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों से मिलने से प्रियंका गांधी को रोक रही है. उन्होंने कहा कि किसानों पर गाड़ी चढ़ाने की घटना काबिले बर्दाश्त नहीं है. इतना जुल्म तो अंग्रेजी हुकूमत में भी नहीं हुआ करता था. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता तब तक नहीं रुकेगा जब तक किसानों की मांगों का समाधान नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि योगी सरकार कि कांग्रेस कार्यकर्ता योगी सरकार की ईंट से ईंट बजा कर रहेगा. पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का साथ किसी सूरत में नहीं छोड़ने वाला.

यह भी पढ़े- Swachh Survekshan 2022: अब स्वच्छता के साथ-साथ कोरोना मैनेजमेंट के मापदंड पर भी मिलेंगे अंक

मंत्री खाचरियावास ने क्या कहा
जयपुर शहर कांग्रेस के ज़िलाध्यक्ष और मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. खाचरियावास ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार घमण्ड में चल रही है. और घमण्ड किसी का टिकता नहीं है. खाचरियावास ने कहा कि किसानों को गाड़ी से कुचलने वालों में केन्द्रीय मंत्री का बेटा ही शुमार हो तो उससे बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) की सोच का पता चलता है.

खाचरियावास ने कहा कि एक तरफ़ तो हरियाणा के मुख्यमंत्री (Hariyana CM) किसानों से मुकाबला करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडे जुटाने के लिए कहते हैं. और उधर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अरुण मिश्रा (Arun Mishra) भी लखीमपुर की घटना से तीन दिन पहले किसानों को सबक सिखाने की बात कर रहे थे. खाचरियावास ने कहा कि यह घटनाएं किसानों के प्रति बीजेपी की सोच दर्शाते हैं.

मंत्री, विधायक, पदाधिकारी और पूर्व विधायक व पदाधिकारी भी हुए शामिल
इससे पहले कलेक्ट्रेट से पीसीसी तक निकाले गए मौन जुलूस में मंत्री डॉ रघु शर्मा, राजेन्द्र यादव, भंवर सिंह भाटी, भजनलाल जाटव, मुख्य सचेतक महेश जोशी के साथ ही मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायक शकुंतला रावत, रफीक़ खान, अमीन काग़ज़ी के साथ ही सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा, पीसीसी के मौजूदा और पूर्व पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

यह भी पढ़े- Jhunjhunu में चोरों ने एक घर में बोला धावा, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा....

कार्यकर्ताओं की कम संख्या की रही चर्चा
हालांकि कार्यक्रम में आई कम भीड़ को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में ही चर्चा रही. हालांकि पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी ने शॉर्ट नोटिस पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम के बाद पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा पार्टी कार्यालय में मीडिया (Media) से बात करने आए तो सही, लेकिन उन्होंने सिर्फ अपना स्टेटमेन्ट दिया. इस दौरान डोटासरा मीडिया के सवालों से बचते दिखे और बिना कोई सवाल का जवाब दिए ही लौट गए. कार्यक्रम में संख्या बल की कमी को देखते हुए कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा इस बात की भी थी कि मुख्यमंत्री आवास पर लंच में आने वाले नेता अपने दो-दो समर्थकों के साथ भी कार्यक्रम में पहुंचते तो थोड़ी ज्यादा भीड़ दिखती.

Trending news