Jaipur News: सचिवालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा को चार्जशीट देने के विरोध में मुख्य सचिव कार्यालय के बाहर कर्मचारी नेताओं की आम सभा हुई. पिछले दिनों अनुशासनहीनता और अशोभनीय आचरण करने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव समित शर्मा ने पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा की डीओपी को चार्जशीट प्रस्तावित की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा ने कहा कि आईएएस समित शर्मा द्वारा दुर्भावनावश झूठी, षड़यंत्रपूर्वक और कूटरचित दस्तावेजों को आधार बनाकर कार्यवाही की जा रही हैं. इस प्रकरण में अपना पक्ष मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के समक्ष रखा, लेकिन प्रस्तावित अनुशासनात्मक कार्यवाही पर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.  


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather: कृष्ण जन्माष्टमी पर राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी


सभा में कर्मचारी नेताओं ने अभिमन्यु शर्मा के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेज बनाकर कार्यवाही करने के आरोप लगाए गए. वहीं अभिमन्यु शर्मा ने कहा कि वे पहले भी और अभी भी जांच कराने को तैयार हैं लेकिन उनके खिलाफ की गई कार्यवाही की प्रक्रिया की भी जांच कराई जाए.  उन्होंने कहा कि वे प्रमुख सचिव कार्मिक, सीएस को ज्ञापन देकर प्रकरण में न्याय करने की मांग कर रहे हैं.  


यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट के जन्मदिन पर अशोक गहलोत ने दी बधाई, कहा- कांग्रेस परिवार के साथी...


उधर इस सभा से राजस्थान सचिवालय फोरम ने दूरी बनाई रखी. फोरम के अध्यक्ष केके स्वामी का कहना है कि अभिमन्यु शर्मा के प्रकरण में कुछ पूर्व अध्यक्षों द्वारा लिए गए निर्णय में राजस्थान सचिवालय फोरम के किसी भी संघ से कोई विचार विमर्श नहीं किया गया. पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा कार्मिक विभाग द्वारा जारी चार्जशीट में निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना पक्ष तथ्यों और तर्कों सहित रखे, जिसमें राजस्थान सचिवालय फोरम तत्समय उनका सहयोग करेगी.