सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण का विरोध, Jaipur में निकाला गया पैदल मार्च
जयपुर के पांच बत्ती से गर्वमेंट हॉस्टल सर्किल (Government Hostel Circle) तक पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया गया.
Jaipur: सार्वजनिक बैंकों (Public banks) के निजीकरण (Privatization) के विरोध में जयपुर में बैंक ऑफिसर्स यूनियन (Bank officers Union) द्वारा पैदल मार्च निकाला गया. जयपुर के पांच बत्ती से गर्वमेंट हॉस्टल सर्किल (Government Hostel Circle) तक पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया गया.
यह भी पढ़ें- CM Gehlot ने BJP पर जमकर साधा निशान, बोले- केंद्र सरकार राज्यों को कमजोर कर रही है
AIBOC द्वारा "बैंक बचाओ देश बचाओ" अभियान जो कि 30 नवंबर को नई दिल्ली में समाप्त होगा, जिसमे बैंकों के निजीकरण के खिलाफ जनमत जुटाने के लिए देश के विभिन्न शहरों में पैदल मार्च निकाला जा रहा है. संगठन आल इंडिया बैंक आफिसर्स कन्फेडरेशन (All India Bank Officers Confederation) की ओर से जन जागरूक अभियान 24 नवंबर से भारत यात्रा शुरू की गई है जो दो जगहों से रवाना हुई है तथा 30 नवंबर 2021 को दिल्ली पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत का केंद्र सरकार पर हमला, कहा-महंगाई आसमान छू रही है
पहली यात्रा कोलकाता (Kolkata News) से दिल्ली (Delhi News) के लिए तथा दूसरी यात्रा मुम्बई (Mumbai News) से दिल्ली के लिए रवाना हुई. सरकारी बैंकों (Public sector banks) के निजीकरण से अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग (SC-ST) सहित लोगों को रोजगार (Employment) के अवसर खत्म हो जाएंगे.