Jaipur : प्रदेशभर में आज पीटीईटी का आयोजन (PTET Entrance Exam 2021 Today) किया जाएगा. ये परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होगी. जो 2 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा में प्रदेशभर से 6 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. परीक्षा (Rajasthan PTET Exam) के लिए दो हजार केंद्र बनाए गए हैं, राजधानी जयपुर में 181 केंद्रों पर ये परीक्षा होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस परीक्षा (PTET Exam Rajasthan) के जरिए प्रदेश के 1445 बीएड कॉलेज की 1.5 लाख सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. शिक्षा विभाग ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत कोरोना संक्रमित स्टूडेंट भी परीक्षा (PTET Exam 2021) दे सकेंगे. उनके लिए परीक्षा केंद्र पर अगल रूम के इंतजाम किए गए हैं.


यह भी पढ़ें : PTET Exam के लिए Rajasthan में तैयारियां पूरी, 6 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल


सभी सेंटर्स पर डॉक्टर भी तैनात किए गए हैं. स्टूडेंट को एक फोटो आईडी प्रूफ लाना होगा. किसी भी तरीके का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट परीक्षा में नहीं लाया जा सकेगा. पीने के लिए पानी भी स्टूडेंट को अपने साथ ही लाना होगा.