Kumbh Rashi 2023: नए साल में राहु बदलेगा चाल, कुंभ राशि वालों को करियर में फायदा तो सेहत में नुकसान
Rahu For Kumbh Rashi 2023: नए साल 2023 में राहु 30 अक्टूबर तक कुंभ राशि के तीसरे भाव में गोचर करेगा वहीं 22 अप्रैल से तीसरे ही भाव में गुरु और राहु मिलकर गुरु चांडाल योग बना डालेंगे. ऐसे में थोड़ी सतर्कता की जरुरत कुंभ राशि के जातकों को होगी.
Kumbh Rashi 2023 : राहु नए साल 2023 में अपनी वक्री चाल चलेगा और डेढ साल बाद अपनी सबसे पहली और उग्र राशि मेष में
30 अक्टूबर 2023 तक रहेगा. इस दौरान कुंभ राशि को करियर में फायदा तो सेहत में नुकसान होने की आंशका है.
आर्थिक स्थिति
अपनी बचत को बचा कर रखें और बेवजह निवेश ना करें. आपसे ठगी की आंशका है. इस समयान्तराल में आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत है. सोच विचार
कर लिए गये फैसले मददगार साबित होंगे.
करियर
राहु की चाल में बदलाव कुंभ राशि वालों के लिए वरदान से कम नहीं होगा.
पद,मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी.
मार्केटिंग या फिर सुरक्षा से जुड़े लोगों को ज्यादा फायदा होगा.
वर्क प्लेस में आपको बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है.
नौकरीपेशा हैं तो यात्रा करनी पड़ेगी जो फायदेमंद रहेगी.
परिवार
साल 2023 में गुरु के साथ राहू की युति से गुरु चांडाल योग बनेगा
इस योग के चलते भाई बहनों के बीच अनबन होगी.
पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है.
पड़ोसियों से भी झगड़े हो सकते हैं.
लेकिन सिंगल लोगों के लिए ये समय अच्छा रहेगा
लवमेट मिल सकता है या फिर शादी की बात हो सकती है.
2023 में जून के बाद लव मैरिज हो सकती है.
सेहत
रीढ़ की हड्डी परेशानी दे सकती है, अपनी सिंटिंग पोजीशन पर ध्यान दें.
चोट लगने का खतरा बना हुआ है.
खानपान का विशेष ध्यान रखें.
नियमित रुप से एक्ससाइज़ करना ना भूलें.
सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरुरत है.
Horoscope 27 December: मेष, वृषभ और मकर को मिलेगा भाग्य का साथ धनलाभ के योग, जानें आपका राशिफल
Budh Retrograde 2022: वक्री बुध का धनु राशि में प्रवेश, नए साल में इन राशियों के लिए मुसीबत