Horoscope : वैदिक ज्योतिष में ग्रहों का गोचर, राशियों को सीधे तौर पर प्रभावित करता है. वहीं बात अगर राहु की हो तो फिर सावधान रहने की जरूरत है. अब अगले हफ्ते एक ऐसी युति बन रही है. जो होली के बाद तीन राशियों पर नकारात्मक असर डालने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होली 8 मार्च को मनायी जाएगी, इसके ठीक चार दिन के बाद 12 मार्च को शुक्र और राहु मेष राशि में युति बना देंगे. जिससे 3 राशियों पर नकारात्मक असर होगा.इन तीन राशियों के लोगों को इस दौरान संभलकर रहना चाहिए.


मेष राशि (Aries Zodiac)
सावधान रहने की जरूरत होगी.
लग्न भाव में युति बनेगी, सेहत का ध्यान रखें.
आपके दुश्मन आपको परेशान कर सकते हैं.
वैवाहिक जीवन में परेशानी होगी.
लाइफ पार्टनर की तबीयत बिगड़ सकती है.
कोई धोखा दे सकता है.
उलझन बढ़ सकती है.


कन्या राशि (Kanya Zodiac)
बुजुर्गों की सेहत खराब हो सकती है.
हादसे की आंशका है.
सावधानी से गाड़ी चलाएं.
जीवनसाथी को वक्त दें.
झगड़े का हिस्सा ना बने.
किसी से बुरी बात ना कहें.


मीन राशि (Meen Zodiac)
आपका आता पैसा रूक सकता है.
उधार किसी को नहीं दें.
वैवाहिक जीवन में झगड़ें हो सकते हैं.
घर में तनाव रहेगा.
नौकरीपेशा हैं तो फिर परेशानी होगी.
मानसिक तनाव भी रह सकता है.


(डिस्क्लेमर : ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )