Rain Forecast: मई खत्म होने को है और दिन ब दिन सूरज की तपिश से लोग बेहाल हो रहे है. ऐसे सबको मोनसून के आने का इंतजार है क्योंकि जून आने के साथ ही देश में मोनसून की दस्तक शुरू हो जाती है. लेकिन इस बार भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) ने  देश में मोनसून की दस्तक देरी से बताई है.इसक कारण IMD ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के केरल में 4 दिन देरी से पहुंचना है. मौसम विभाग का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से मॉनसून एक ही जगह अटका हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः सूरजगढ़ में पति करता था मारपीट, तंग आकर पत्नी समेत तीन साल की बेटी को पानी की होद में डालकर उतारा मौत के घाट


 


मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि पिछले एक हफ्ते से  मॉनसून जिस तरह से एक ही जगह अटका हुआ है अगर उसकी चाल में बदलाव हुआ तो वह तय समय पर 4 जून को केरल में पहुंच जाएगा. साथ ही अगले 2-3 दिनों में उत्तर भारत में अच्छी बारिश की उम्मीद है.


मौसम विभाग ने संवाददाता सम्‍मेलन में कहा कि मार्च-मई में प्री-मॉनसून की अच्छी बारिश हुई है. 1 मार्च से 25 मई के दौरान 12% ज्यादा बारिश हुई है. प्री-मॉनसून सीजन में कम हीट वेव देखी गई. इसलिए 26 मई को हुई प्रेस वार्ता में मॉनसून विभाग के डायरेक्टर ने कहा कि एक बार जब मानसून जब मजबूत स्थिति में हो जाएगा, तब हम उम्मीद कर सकते हैं कि मानसून 4 जून के आसपास केरल में पहुंच जाएगा. 1 जून से पहले, हम मानसून के आने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. 


वहीं ताजा मिले आंकड़ो से यह उम्मीद जताई जा रही है मोनसून की स्थिति में बदलाव हुआ है. जिसके कारण अब अनुमान लगाया जा रहा है कि वह सही समय पर केरल में दस्तक देगा. इसके साथ ही भारत के अन्य राज्यों के किसान  खेती के लिए जिस असली  मोनसूनी बारिश का इंतजार कर वह उन्हें जून के आखिरी महीने तक देश के हर हिस्से में दिख जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः  Rajasthan:अशोक गहलोत ने प्रताप बोर्ड के गठन का किया ऐलान तो 2 बडे़ राजपूत नेताओं ने दी ये प्रतिक्रिया