Jaipur: मार्च का पहला सप्ताह निकलने के साथ ही अब गर्मी और उमस लोगों को सताने लगी है. बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 14 डिग्री के पार पहुंच चुका है तो वहीं, फलोदी में बीती रात 20.8 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात दर्ज की गई. फलोदी के बाद जयपुर में 18.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रात रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 8 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. वहीं, राजस्थान मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 12 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. कई जिलों में आसमान में काले बादल घिरे हुए हैं, जिससे वहां मौसम भी बदल गया है. हल्की ठंडी हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है.


यह भी पढ़ें:  चूरू के रहने वाले थे पुतिन के पूर्वज, बीकानेर से हैं बाइडेन !,जानें क्या है राजस्थान कनेक्शन?


रात का तापमान बढ़ने के साथ ही सताने लगी गर्मी


प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का पारा 14 डिग्री के पार दर्ज


20.8 डिग्री के साथ फलोदी में रही सबसे गर्म रात


जयपुर में भी बीती रात का पारा पहुंचा 18.4 डिग्री पर


करीब आधा दर्जन जिलों में रात का पारा पहुंचा 18 डिग्री के पार


रात की उमस और गर्मी के चलते लोगों के छूटे पसीने


यह भी पढ़ें: राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बुधवाली का चूरू दौरा, बोले- भाजपा संपत्ति बेचकर बजट पेश करती


प्रदेश में रात का तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को गर्मी और उमस ने सताना शुरू कर दिया है. बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान जहां 14 डिग्री के पार पहुंच चुका है. इसके साथ ही प्रदेश का औसत तापमान करीब 15 से 16 डिग्री के पार पहुंच चुका है.


प्रदेश में लगातार रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज


बीती रात करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान


अजमेर 17.1 डिग्री,भीलवाड़ा 12.3 डिग्री,वनस्थली 14.8 डिग्री


अलवर 14 डिग्री,जयपुर 18.4 डिग्री,पिलानी 15.5 डिग्री


सीकर 18 डिग्री,कोटा, 15.7 डिग्री,बूंदी 13 डिग्री


चित्तौड़गढ़ 9.9 डिग्री,डबोक 13.9 डिग्री,बाड़मेर 17.8 डिग्री


जैसलमेर 15.2 डिग्री,जोधपुर 14.9 डिग्री,फलोदी 20.8 डिग्री


बीकानेर 16.2 डिग्री,चूरू 14.8 डिग्री,श्रीगंगानगर 15.1 डिग्री


धौलपुर 13.2 डिग्री,नागौर 16.9 डिग्री,डूंगरपुर 17 डिग्री


फतेहपुर 16.3 डिग्री,करौली में 12.9 डिग्री रहा रात का पारा


दक्षिणी और पश्चिमी राजस्थान में बारिश की संभावना


मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 8 और 9 मार्च को राजस्थान के कुछ हिस्सों में एक बार फिर से मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. साउथ राजस्थान के उदयपुर,अजमेर और कोटा में थंडरस्टॉर्म के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं,  9 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना. इसके साथ ही अन्य जिलों में अगले 3 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है.