राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खां बुधवाली ने रविवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न वक्फ संपत्तियों का निरीक्षण किया और सर्किट हाऊस में लोगों से मुलाकात कर जन सुनवाई की.
Trending Photos
चूरू: राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खां बुधवाली ने रविवार को जिला मुख्यालय पर विभिन्न वक्फ संपत्तियों का निरीक्षण किया और सर्किट हाऊस में लोगों से मुलाकात कर जन सुनवाई की. इस मौके पर वक्फ बोर्ड चैयरमैन ने कहा कि राज्य में वक्फ संपत्तियों के संरक्षण के लिए समुचित प्रयास किए जा रहे हैं.
लगातार कार्रवाई कर वक्फ संपत्तियों से अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मदरसों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और उनका यह प्रयास है कि मदरसों में दीनी के साथ दुनियावी तालीम मिले। उन्होंने कहा कि मदरसों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले, यह हमारी कोशिश रहनी चाहिए. वक्फ संपत्तियों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों तथा उनकी बिक्री-खरीद करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: चूरू के रहने वाले थे पुतिन के पूर्वज, बीकानेर से हैं बाइडेन !,जानें क्या है राजस्थान कनेक्शन?
चेयरमैन खानू खां बुधवाली ने बजट की सराहना की
बुधवाली ने राज्य सरकार की ओर से हाल ही में पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य के हर वर्ग को छूने वाला और राहत देने वाला बजट पेश किया है. बजट का क्रियान्वयन भी शुरू हो गया है और आने वाले कुछ ही दिनों में यह बजट धरातल पर क्रियान्वित नजर आएगा.
कन्या हाईस्कूल में जल्द शुरू होगी उर्दू की पढ़ाई
उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बजट से लोगों में उत्साह की लहर है और लोगों ने इसका भरपूर स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि बजट एक तरफ विभिन्न तबकों को राहत देने वाला है, वहीं राजस्थान के विकास को गति देने वाला है. डॉ जे.बी. खान और सद्दाम हुसैन ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में उर्दू विषय शुरू करने का अनुरोध किया, जिस पर बुधवाली ने समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
रिपोर्टर- गोपाल कंवर