Pragpura Rape Case: कोटपुतली जिले के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में हुई दुष्कर्म पीड़िता पर जानलेवा मामले में अब नया मोड़ आ गया है. पीड़िता पर धारदार हथियार से हमला करने वाला मुख्य आरोपी राजेंद्र यादव ने जयपुर मे खुदख़ुशी करने का प्रयास किया है. आरोपी ट्रेन के आगे कूद गया, जिसमें आरोपी की एक टांग कट गई. वही दूसरा पैर जख्मी हो गया, जिसको लेकर पुलिस ने घायल आरोपी को जयपुर SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर मे भर्ती करवाया है. मामले को लेकर  जयपुर रेंज आई जी उमेश दत्ता ने बताया है कि.. घायल आरोपी का इलाज चल रहा है उसकी स्थति ठीक होने पर आरोपी से पूछताछ की जायेगी.. हमने पहले दो सहयोग करने वाले साथियों को गिरफ्तार कर लिया है..आगे की पूछताछ की जा रही है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो दिन पहले हुआ था युवती पर जानलेवा हमला


क्षेत्र में अपराधियो के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्होंने पुलिस थाने से महज 50 मीटर दूरी पर अपने भाई के साथ स्कूटी से घर लौट रही दुष्कर्म पीड़िता पर गंडासे से हमला कर दिया. हमलवारों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी कर दी..थाने के पास हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी.


आईजी उमेश चंद्रा  ने मामले पर ली जानकारी
घटना से नाराज ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचकर विरोध जताया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार देर शाम आईजी उमेश चंद्रा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया है. साथ ही, लापरवाही बरतने पर एएसआई को निलंबित कर मामले की जांच निमराना एडिशनल एसपी को सौंपी है.


कैसे हुआ मामला
जानकारी के अनुसार, कस्बा निवासी पीड़िता अपने भाई बलराम के साथ स्कूटी से अपने घर जा रही थी. पुलिस थाने से कुछ  ही दूरी पर आरोपी राजेंद्र यादव, महिपाल गुर्जर और राहुल गुर्जर ने घात लगाकर उनकी स्कूटी के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक लिया.


जिसके बाद अचानक आरोपियों ने पीड़िता पर पिस्टल से फायर किया साथ ही गंडासे से 20 बार हमला किया.  आरोपियों ने पीड़िता के भाई पर भी हमला किया. हमले में पीड़िता गम्भीर रूप से घायल हो गई. 20 वार करने के कारण  पीड़िता  लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गई. आरोपियों ने उसे मरा हुआ समझकर  वहां फरार हो गए. वही शोर सुनकर आस - पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. भाई ने घायल बहन को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां पीड़िता की गम्भीर हालत होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.


दो आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीणों की सूचना पर प्रागपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर कई स्थानों पर दबिश दी. पुलिस ने महिपाल और राहुल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया तथा फरार राजेंद्र यादव की तलाश कर रही है.


नाराज ग्रामीणों ने विरोध भी जताया


भाई - बहन पर हुए जानलेवा हमले के बाद स्थानीय लोगो में रोष व्याप्त हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस थाने पहुंकर घटना को लेकर विरोध जताया. ग्रामीणों ने कहा कि, पुलिस थाने के पास ऐसी घटना होना शर्मनाक है. पीड़िता के जरिए पूर्व में सुरक्षा की गुहार लगाने के बाद भी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. ग्रामीणों के विरोध की सूचना पर डीएसपी रोहित सांखला मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.


आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने पूर्व में दर्ज कराया था दुष्कर्म का मामला


जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने जून 2023 में पुलिस थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. पीड़िता की शिकायत में आरोप लगाया था कि, आरोपी उसकी फोटो, विडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देता था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था. करीब दो महीने पहले आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया था. बाहर आते ही आरोपी पीड़िता पर राजीनामे का दबाव डाल रहा था. मना करने पर आरोपी उसे परेशान और धमकाने लगा था. इसको लेकर पीड़िता ने जून 2023 में पुलिस थाने में शिकायत दी थी और सुरक्षा की गुहार लगाई थी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय परिवाद में रख लिया. इससे आरोपी के हौसले बुलंद हो गए .


मामले पर आईजी उमेश चंद्रा का बयान 
आईजी उमेश चंद्र ने बताया कि, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झिड़ा की ढाणी निवासी महिपाल उर्फ महेश गुर्जर और राहुल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. मामले के मुख्य आरोपी राजेंद्र यादव फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से एक पिस्टल, फरसा और बाइक बरामद की है.


दिल्ली एम्स में होगा आगे का इलाज
वहीं ताजा जानकारी के अनुसार रेप पीड़िता  पर आरोपी के जरिए 20 वार करने के बाद उसकी हालत गंभीर है, इसके बाद उसे दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया जा रहा है. ग्रीन कॉरिडोर के जरिए जयपुर से दिल्ली भेजा जा रहा है. यह जानकारी चिकित्सा मंभी गजेंद्र सिंह खवींसर ने दी है. 


Reporter: Amit Yadav