Rajasthan BJP की विजय संकल्प टीम तैयार, 11 प्रदेश महामंत्री होंगे CP Joshi की टीम में, 11 उपाध्यक्ष, 5 महामंत्री बनाए गए
CP Joshi team see full list: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP JP Nadda) के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने 2023 (Rajasthan Election 2023) के रण के लिए विजय संकल्प टीम की घोषणा कर दी है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया. बीजेपी की टीम में 29 पदाधिकारी बनाए गए हैं.
CP Joshi team see full list: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP JP Nadda) के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने 2023 (Rajasthan Election 2023) के रण के लिए विजय संकल्प टीम की घोषणा कर दी है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया. बीजेपी की टीम में 29 पदाधिकारी बनाए गए हैं. इनमें 11 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी टीम का ऐलान करते हुए कहा कि विजय संकल्प (Vijay Sankalp) टीम में कई दिग्गज सांसदों एवं नेताओं को जिम्मेदारी दी है. प्रदेश महामंत्री में एक बार फिर भजनलाल शर्मा और दिया कुमारी पर भरोसा जताया.
विजय संकल्प टीम में अनुभवी और मजबूत चेहरों को शामिल किया गया है. इस टीम में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं ओबीसी के कार्यकर्ताओं को विशेष कमान दिया गया है. माना जा रहा है कि यह टीम राजस्थान एलेक्शन 2023 में विशेष दमखम के साथ सबको एक साथ लेकर चलने का काम करेगी.
ये बनाए गए प्रदेश उपाध्यक्ष
प्रदेश उपाध्यक्ष में प्रभु लाल सैनी, जितेंद्र गोठवाल, श्रावण सिंह बगड़ी, बाबा बालक नाथ योगी, सुखबीर जौनपुरिया, सी आर चौधरी, नारायण पंचारिया, सरदार अजय पाल सिंह, मुकेश दाधीच, संतोष अहलावत, चुन्नीलाल गरासिया का नाम शामिल है.
ये बने प्रदेश महामंत्री
प्रदेश महामंत्री में एक बार फिर भजनलाल शर्मा और दिया कुमारी पर भरोसा जताते हुए जिम्मेदारी दी गई. जगबीर छावा, दामोदर अग्रवाल और मोतीलाल मीणा को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code:उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार, क्या है UCC Law, क्या होंगे इसके फ़ायदे
प्रदेश मंत्री की पूरी लिस्ट
प्रदेश मंत्री में विजेंद्र पूनिया, प्रियंका मेघवाल बालान, वासुदेव चावला, भानु प्रताप सिंह, नीलम गुर्जर, महेंद्र कुमावत, हीरालाल नागर, सांवलाराम देवासी, अनंतराम विश्नोई, कृष्णा कटारा, पिंकेश पोरवाल को जगह मिली है. पहले मीडिया सेल में अहम भूमिका में पिंकेश पोरवाल रह चुके हैं.इसके अलावा पंकज गुप्ता कोषाध्यक्ष और डॉ. श्याम अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी समेत टीम में कुल 30 चेहरे हैं, राजेंद्र राठौड़ के करीबी वासुदेव चावला को भी जगह मिली है. चूरू के पूर्व जिलाध्यक्ष चावला हैं.