राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: युवा मतदाता के हाथ में होगी सिंहासन की चाबी, इनकी रहेगी निर्णायक भूमिका
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 ( Rajasthan Election 2023) का काउंटडाउन शुरू हो चुका हैं. इसे देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों की फाइनल वोटर लिस्ट का पब्लिकेशन कर दिया हैं.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 ( Rajasthan Election 2023) का काउंटडाउन शुरू हो चुका हैं. इसे देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों की फाइनल वोटर लिस्ट का पब्लिकेशन कर दिया हैं. जयपुर की 19 विधानसभा क्षेत्रों में 4 हजार 589 मतदान केंद्रों पर 50 लाख 47 हजार 219 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस विधानसभा चुनाव में युवाओं और महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी. जिस पार्टी या प्रत्याशी ने युवाओं का विश्वास जीत लिया, उसके हाथ बाजी लग सकती है.
जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट जारी
चुनाव में हर वर्ग और उम्र के वोटरों को रिझाने की कोशिशें हो रही हैं लेकिन पार्टियों की निगाहें युवा वोटरों पर टिकी हैं. ऐसा हो भी क्यों नहीं, जयपुर की 19 विधानसभा सीटों पर 50 लाख में से 25 लाख से अधिक वोटर्स की उम्र 18 से 39 के बीच की है. यानि की 50 फीसदी वोटर्स को यूथ ही हैं. इनमें से 18 से 19 साल की उम्र के 1 लाख 96 हजार यूथ वोटर्स तो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे.
निगाहें युवा वोटरों पर टिकी
जिला निर्वाचन की ओर से जारी विधानसभावार मतदाता सूची पर नजर डाले तो इस बार सबसे ज्यादा वोटर्स की संख्या झोटवाड़ा में बढ़ी है. जबकि सबसे कम मालवीय नगर क्षेत्र में. किशनपोल विधानसभा क्षेत्र एकमात्र ऐसा इलाका रहा है, जहां वोटर्स की संख्या कम हुई है. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया की पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में कुल 4 लाख 63 हजार 923 मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ हैं.
पांच सालों में पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या
जिसमें भी इन पांच सालों में पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या में 7 हजार 594 की बढोतरी हुई हैं. उन्होंने बताया की 2018 में जब विधानसभा चुनाव हुए थे तब जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 45 लाख 83 हजार 995 वोटर्स थे. जिसमें 21 लाख 75 हजार 774 महिलाएं और 24 लाख 8189 पुरूष वोटर्स थे, लेकिन इस बार एक अक्टूबर 2023 तक बढ़कर अब वोटर्स की संख्या 50 लाख 47 हजार 219 हो गई है. इसमें 26 लाख 36,025 महिलाएं है, जबकि 24 लाख 11,194 पुरूष मतदाता है. यानि की पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 35 हजार 420 इजाफा हुआ हैं. वहीं 2018 विधानसभा चुनाव की तुलना में पांच साल में 2 लाख 27 हजार 826 पुरूष मतदाताओं की संख्या बढ़ी हैं.
जयपुर की 19 विधानसभा सीटों का गणित
5 साल में 45 लाख 83 हजार से बढ़कर 50 लाख 47 हजार मतदाता
5 साल में जयपुर की 19 विधानसभा क्षेत्रों में बढे़ 4 लाख 63 हजार मतदाता
पांच साल में पुरूषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या में इजाफा
पांच साल में पुरूषों की तुलना मे 7 हजार 594 महिला मतदाताओं के नाम जुडे़
अब 26 लाख 36 हजार 25 पुरूष मतदाता की हुई संख्या
अब 24 लाख 11 हजार 194 महिला मतदाता की हुई संख्या
यूथ के हाथ में रहेगी इस बार सत्ता की चाबी
पहली बार (18-19 साल के ) वोट कास्ट करने वाले मतदाता-1लाख 96 हजार
20 से 29 साल के मतदाताओं की 12 लाख 8 हजार 727 मतदाताओं की संख्या
1 लाख 2 हजार 406 वोटर्स ऐसे हैं, जो 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के हैं
सबसे ज्यादा झोटवाड़ा विधानसभा में 4 लाख 20 हजार 712 मतदाता
सबसे कम किशनपोल में 1 लाख 95 हजार 564 मतदाताओं की संख्या
सबसे ज्यादा 59 हजार 899 मतदाता झोटवाडा विधानसभा क्षेत्र में बढे़
सबसे कम 5 साल में 1860 मतदाता मालवीय नगर विस क्षेत्र में बढे़
जबकि किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 6 हजार 623 मतदाता घटे
जयपुर की 19 विधानसभा क्षेत्र में किस उम्र के कितने मतदाता
18-19साल उम्र के मतदाताओं की संख्या 1लाख 96 हजार 834
20 से 29 साल के उम्र के मतदाताओं की संख्या 12 लाख 8हजार 727
30 से 39 साल के उम्र के मतदाताओं की संख्या 11 लाख 76 हजार 729
40 से 49 साल के मतदाताओं की संख्या 8 लाख 56 हजार 787
50 से 59 साल के मतदाताओं की संख्या 7 लाख 65 हजार 552
60 से 69 साल के मतदाताओं की संख्या 4 लाख 95 हजार 635
70 से 79 साल के मतदाताओं की संख्या 2 लाख 44 हजार 549
80 साल से ज्यादा के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 1लाख 2 हजार 406
-------------------------------------------------------------
विधानसभा---------------------------पुरूष-------------------------महिला-------------------कुल
कोटपूतली---------------------------120382------------------------105487---------------225869
विराटनगर---------------------------122121------------------------108586---------------230707
शाहपुरा----------------------------122163-------------------------111064----------------233227
चौमूं-------------------------------129852-------------------------121114-----------------250966
फुलेरा-----------------------------135378--------------------------125228----------------260606
दूदू--------------------------------130462--------------------------122434----------------252896
झोटवाडा---------------------------218728--------------------------201984----------------420712
आमेर------------------------------150188--------------------------136992----------------287180
जमवारामगढ------------------------121404-------------------------109139----------------230543
हवामहल---------------------------132824--------------------------119003----------------251827
विद्याधरनगर------------------------175685--------------------------161880---------------337565
सिविल लाइन-----------------------124614--------------------------116718---------------241332
किशनपोल--------------------------100229-------------------------91335-----------------191564
आदर्श नगर-------------------------138997--------------------------124799---------------263796
मालवीय नगर------------------------110276-------------------------104847---------------215123
सांगानेर-----------------------------179407------------------------163184----------------342591
बगरू-------------------------------181775------------------------164910----------------346685
बस्सी-------------------------------121483-------------------------112291---------------233774
चाकसू------------------------------120057-----------------------110199---------------230256
कुल-------------------------------26,36,025-----------------------24,11,194---------------50,47,219
जिला निर्वाचन के आंकड़ों पर गौर करे तो मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम वोटर्स बढ़े है यहां कुल वोटर्स 1860 वोटर्स बढ़े.जबकि यहां पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशियों में जीत-हार का अंतर 1704 वोटों का रहा था. इसी तरह किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में इस बार 6623 वोटर्स कम हुए है और यहां पिछले विधानसभा चुनावो में प्रत्याशियों के हार-जीत का अंतर 8770 वोटों का रहा था.
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का हाल
जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में इस बार सबसे ज्यादा वोटर्स बढ़े है. यहां 5 साल के अंदर कुल 59,899 वोटर्स की संख्या में इजाफा हुआ है. इस कारण इस बार भी यहां सबसे ज्यादा वोटर्स वोट डालेंगे. यहां कुल 4 लाख 20,712 वोटर्स अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसी तरह किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम वोटर्स है यहां वोटर्स की संख्या 2 लाख से भी कम है.
ये भी पढ़ें- PM Modi Jodhpur Visit: फिर आ रहे पीएम मोदी, 5 अक्टूबर को जोधपुर को देंगे ये बड़ी सौगात
यहां इस बार कुल 1 लाख 91,564 वोटर्स वोट डालेंगे. यहां 5 साल के अंदर 6 हजार 623 मतदाता घटे हैं. इसका कारण लोगों का इस क्षेत्र से पलायन बताया जा रहा हैं. पिछले दिनों इस विधानसभा क्षेत्र से पलायन की खबरें भी आई थी. जगह जगह लोगों के पलायन करने के पोस्टर भी चस्पा भी हुए थे.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानें क्या कहा
इस मसले पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित का कहना है की बाहरी क्षेत्र में विस्तार ज्यादा हो रहा है. लोग वहीं शिफ्ट हो रहे हैं. अधिकतर लोगों के नाम वहीं जुड़वा रहे हैं. वहीं जयपुर की 19 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार 1 लाख 96 हजार 834 ऐसे यंग वोटर्स है, जो पहली बार वोट डालेंगे. इनकी उम्र 20 साल से छोटी है. जबकि 1 लाख 2 हजार 406 वोटर्स ऐसे है, जो 80 साल या उससे ज्यादा उम्र के है.
बहरहाल, मतदाताओं की इस बड़ी संख्या में 50 प्रतिशत से ज्यादा का हिस्सा युवा और नौजवान वोटरों का है. यह वह भीड़ है जिनमें शिक्षा की भूख, बेहतर नौकरी की चाहत और मन में भ्रष्टाचार, महंगाई और वर्तमान व्यवस्था के प्रति गुस्सा है. इन नए मतदाताओं को रिझाने के लिए राजनीतिक पार्टियों के एजेंडे में भी बदलाव के लिए मंथन जारी है.