Rajasthan News: ''बंटोगे तो कटोगे''  नारे को लेकर अब राजस्थान में भी सियासत गरमा गई है. कांग्रेस को इस नारे पर कड़ी आपत्ति है तो बीजेपी ने कांग्रेस के एतराज पर सवाल उठाए हैं. देशभर में चल रही सियासत बीच पूर्व सीएम गहलोत के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया. राठौड़ ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस बांटने का काम कर रही है. अब " एक रहोगे तो सेफ रहोगे" से कांग्रेस को ऐतराज क्यों है ? इसके साथ राठौड़ ने सदस्यता अभियान को लेकर दावा किया कि 82 लाख सदस्य बन गए, जल्द ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी से पहले और उसके बाद भी देश को बांटा था. अब भी धार्मिक तुष्टीकरण आधार पर कांग्रेस देश को बांटने का काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 140 करोड़ जनता को परिवार माना है, कहा है एक रहोगे तो सेफ रहोगे. अब इसमें उन लोगों को कहां दिक्कत और एतराज है. बांटने पर फूट रहेगी तो हानि भी रहेगी. सबका नजरिया अलग-अलग है, लेकिन हमारा क्लीयर है, एक रहो, एकता में मजबूत रहेंगे, सेफ रहेंगे. 



राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर भी पलटवार करते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा किया. राठौड़ ने कहा कि उस दिन गहलोत कहां थे जब जयपुर में वर्ग विशेष के मौलवी ने अशोक गहलोत की मौजूदगी में कहा था हम सडक पर आ गए तो रूह कांप जाएंगी. कैसे अशोक गहलोत ने इसे बर्दाश्त कर लिया, तुरंत उठकर क्यों नहीं चले गए. यदि सुन रहे हैं तो सहमति जाहिर कर रहे हैं. तब क्यों नहीं बोलते जब कहा जाता है कि पंद्रह मिनट दे दो, हम देख लेंगे. लेकिन एक रहोगे तो सेफ रहोगे पर एतराज है, क्या एक रहने पर एतराज है ? किसी राजनेता को ऐसा बोलना शोभा नहीं देता है. पढ़ोगे तो बढ़ोगे के नारे को हमने स्वीकार किया, लेकिन आपने एक रहोगे तो सेफ रहोगे पर एतराज क्यों ? यह क्या मानसिकता दर्शाती है.



उपचुनाव सीटें जीत रहे हैं - राठौड़
उधर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उप चुनाव को लेकर आ रहे मिले जुले रुझानों पर कहा कि रुझान तो आयेंगे जिसने सब कुछ देखा रहा है वो परिणाम बता सकता है. सब का अपना अपना नजरिया है देखने का, लेकिन इसमें कोई किसी को संदेह नहीं होना चाहिए कि सभी 7 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलने जा रहा है, हम सभी उप चुनाव की सीटें जितने जा रहे हैं. नरेश मीणा ममले को लेकर चल रहे बवाल और किरोड़ी लाल मीणा की न्यायिक जांच पर मदन राठौड़ ने कहा कि इसमें कानून को कानून का काम करना चाहिए, हमें बीच में नहीं पड़ना चाहिए. निर्वाचन आयोग इसको देख रहा है, पुलिस भी अपना काम कर रही है. न्यायसंगत जो काम है वो होगा, हम चाहते न्याय मिले.



प्रत्येक कार्यकर्ता को काम मिलेगा
धीमे सदस्यता अभियान को लेकर मदन मदन राठौड़ ने कहा कि परफॉर्मेंस डाउन होने पर क्या रहेगा ? क्या नहीं ? यह हमारा परिवार का आंतरिक मामला है. मुखिया तो चाहेंगे और अच्छा परिणाम मिले. इस लिए काम में तेजी लाने को लेकर जोर दिया जाता है. राठौड़ ने कहा कि 60 लाख से ऊपर ऑनलाइन और 22 लाख ऑफ सदस्य बनाने का काम पूरा कर लिया है.1 करोड़ 25 लाख का लक्ष्य तय है, जल्द पूरा कर लेंगे. चुनावों में लगे रहे हरियाणा से जुड़ी सीमाओं में काम करने की जरूरत है. ऑनलाइन मेंबरशिप का काम हमने अभी शुरू किया, कहीं जगह नेट नहीं है होने से कुछ दिक्क़ते थी लेकिन अबऑफलाइन से अभियान को गति मिलेगी. लक्ष्य हासिल कर लेंगे. काम नहीं किया तो परिवार में होता है नई टीम में बदलाव को लेकर राठौड़ ने कहा कि अभी मंडल से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष तक चुनाव होने है. लेकिन यह मान कर चलिए कि प्रत्यक्ष कार्यकर्ता को काम मिलेगा.



ये भी पढ़ें- राजस्थान में सर्द हवाओं के चलते 9.2 डिग्री तक गिरा पारा, घने कोहरे से विजिबिलिटी कम 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!