Jaipur News: प्रदेश के ऐतिहासिक किले-महल और संग्रहालय अपनी विशेषताओं के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं. इस प्रसिद्धि का नतीजा है कि फिल्म शूटिंग के लिए प्रदेश के ऐतिहासिक मॉन्यूमेंट्स भी फिल्म, वेबसीरीज मेकर के लिए अच्छी साइट्स बनकर उभर रहे हैं. खासतौर पर पिंकसिटी फिल्म मेकर्स की पहली पसंद पिंकसिटी बन रहा हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर के ऐतिहासिक स्थल फिल्म मेकर्स को पसंद आ रहे 
पर्यटन विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2021 से मार्च 2024 तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विभिन्न वेबसीरीज, म्यूजिकल वीडियो, डॉक्यूमेंट्री फिल्म,टीवी शो, एडवरटाइजमेंट फिल्म सहित अन्य फिल्मों की शूटिंग हुई है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में स्मारकों में आमेर महल और नाहरगढ़ दुर्ग में फिल्म, वेबसीरीज, टीवी शो की शूटिंग्स अधिक होती है.  इन वेबसीरीज, टीवी शो और अन्य फिल्मों में जयपुर के ऐतिहासिक स्थल देखे जा सकते है. 


प्रदेश के जिलों में शूटिंग पर एक नजर 
सबसे अधिक शूटिंग्स पिंकसिटी जयपुर में हुई
प्रदेश में करीब 16 जिलों में 200 से अधिक शूटिंग्स हुई हैं 
शूटिंग्स में वेबसीरीज, म्यूजिकल वीडियोज, टीवी शो आदि शामिल हैं
शूटिंग्स के मामले में जयपुर सभी जिलों से आगे हैं 
2021 से 2024 में अब तक जयपुर में 90 से अधिक शूटिंग्स
जयपुर में वेबसीरीज, डॉक्यूमेंट्रीज फिल्म आदि की शूटिंग हो चुकी है
वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में शूटिंग्स जोधपुर में 40, उदयपुर में 15, जैसलमेर में 13, अजमेर में 11, झुंझुनू में 11 
जयपुर ग्रामीण में 10 सहित अन्य जिलों में भी शूटिंग्स हो चुकी हैं
प्रदेश में फिल्मों के निर्माण पर प्रदेश की इकॉनमी बढ़ रही है 


जयपुर के फिल्म निर्माताओं का कहना है कि जयपुर एक बहुत अच्छी लोकेशन के रूप में उभर कर आ रहा है.  यहां के किले महल, कलरफुल क्लोथ्स, वेदर सब एक फिल्म निर्माता के लिए परफेक्ट है. ऐसे में जयपुर में फिल्में शूट हो रही हैं, तो यहां के ऐतिहासिक विरासतों का प्रचार-प्रसार देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हो रहा है. अगर जयपुर एक फिल्म सिटी के रूप में उभरती है, तो राजस्थान की इकॉनमी में भी एक ड्रास्टिक चेंज देखने को मिलेगा. बता दें एक फिल्म बनने पर 16 से 17 प्रकार के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.  


यह भी पढ़ेंः बानसूर में एक साधु ने 6 साल की बच्ची का दिया टॉफी का झांसा, फिर की ये गंदी हरकत


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आंधी-बारिश का दौर जारी, 28 जिलों में येलो अलर्ट जारी