Rajasthan - भजनलाल सरकार ने फिर किया 22 सचिवालय सेवा अधिकारियों का तबादला, जानें किसका कहां हुआ ट्रांसफर
Transfer in Rajasthan Bureaucracy : प्रदेश की भजनलाल सरकार लगातार प्रशानिक स्तर पर फेरबदल कर रही है. इस बार सरकार ने 22 सचिवालय सेवा अधिकारियों के तबादले किए है.
Transfer in Rajasthan Bureaucracy : प्रदेश की भजनलाल सरकार लगातार प्रशानिक स्तर पर फेरबदल कर रही है. एक बार फिर से सरकार ने नौकरशाही में तबादलें किए है. अब तक वह 939 से ज्यादा नौकरशाहों के तबादले हो चुके हैं। इनमें आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आरएएस अधिकारी शामिल हैं। यह सरकार की 29 वीं सूची है. इस बार सरकार ने 22 सचिवालय सेवा अधिकारियों के तबादले किए है. जिसे कार्मिक विभाग ने जारी किया है.
अधिकारियों के नाम | पोस्टिंग |
प्रदीप कुमार जाट | सहायक शासन सचिव, चिकित्सा (ग्रुप-1) विभाग, जयपुर |
श्री विकास श्रीवास्तव | सहायक शासन सचिव, कार्मिक (ख-4) विभाग, जयपुर |
प्रदीप कुमार जाट | |
श्री आशुतोष कुमार शर्मा | सहायक शासन सचिव, कार्मिक (क- रिक्त पद पर 3 / जाँच) विभाग, जयपुर |
श्री हुकम चंद महावर | |
खबर अपडेट हो रही है....